गुजरात की जनता चाहती है बदलाव, 2022 होगी बीजेपी की आखिरी दिवाली- राघव चड्ढा

Raghav Chadha: राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने दांडी में गांधी की पवित्र भूमि को उठा लिया है और अगले विधानसभा चुनाव में अश्वेत अंग्रेजों को हराने का संकल्प लिया है। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसी आईबी ने उन्हें गुजरात चुनाव पर एक ऐसी सर्वे रिपोर्ट दी है, जिससे बीजेपी की नींद उड़ चुकी है। राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात की जनता बदलाव चाहती है और 2022 बीजेपी की आखिरी दिवाली होगी।

आम आदमी पार्टी गुजरात के सह प्रभारी राघव चड्ढा।

मुख्य बातें
  1. गांधी जयंती पर दांडी पहुंचे राघव चड्ढा ने बापू का लिया आशीर्वाद
  2. गुजरात में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता में हो रहा है लगातार इजाफा- राघव चड्ढा
  3. 2022 होगी बीजेपी की आखिरी दिवाली- राघव चड्ढा
Raghav Chadha: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर आम आदमी पार्टी गुजरात के सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। रविवार को गांधी जयंती के मौके पर नवसारी जिले के दांडी पहुंचे राघव चड्ढा ने कहा कि आज पवित्र धरा ‘दांडी’ जहां से बापू ने नमक सत्याग्रह की शुरुआत की थी, वहां बापू का आशीर्वाद लिया। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए गुजरात की जनता को 27 साल की अहंकारी भाजपा सरकार से मुक्ति दिलवाने हेतु दांडी की पवित्र माटी को हाथ में लेकर ‘गुजरात परिवर्तन सत्याग्रह’ की शुरुआत की।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

2022 होगी बीजेपी की आखिरी दिवाली- राघव चड्ढा

संबंधित खबरें
End Of Feed