Hindu जब करते हैं एक शादी, तब बाकी धर्म वालों को भी एक ही करनी पड़ेगी- UCC का मुद्दा छेड़ बोले असम CM

उन्होंने आगे कहा- महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। घर में अगर एक बेटा और एक बेटी है तो दोनों को एक समान अधिकार मिलना चाहिए। देश में समान नागरिक संहिता चाहिए और यह केवल भाजपा ला सकती है, कांग्रेस नहीं।

असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि देश में हिंदू जब एक शादी करते हैं, तब बाकी धर्मों के लोगों को भी एक ही विवाह रचाना पड़ेगा।

संबंधित खबरें

ये बातें उन्होंने मंगलवार (22 नवंबर, 2022) को गुजरात के धनसूरा में कहीं। उनके मुताबिक, "Hindu जब करते हैं एक शादी, तब बाकी धर्म वालों को भी एक ही करनी पड़ेगी- UCC का मुद्दा छेड़ बोले असम CM।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed