'देखो-देखो कौन आया, मोदी-मोदी शेर आया', PM को अपने बीच पाकर ऊना के लोग खुशी से झूमे, Video
PM Modi in Una : पीएम ने आगे कहा कि ऊना और हिमाचल प्रद्श के लोगों के लिए दिवाली का त्योहार पहले आ गया है। आज एक नई वंदे भारत ट्रेन रवाना हो रही। आज इस तरह की चौथी ट्रेन देश को मिल गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सड़कों का निर्माण, जल की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है।
ऊना रेलवे स्टेशन पर लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।
मुख्य बातें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऊना से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
- वंदे भारत सीरीज की यह चौथी ट्रेन है जो नई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के ऊना के बीच चलेगी
- ऊना स्टेशन पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया
Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ऊना से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यही नहीं प्रधानमंत्री ने IIIT ऊना को राष्ट्र को समर्पित किया और बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहले जो सरकारें रही और दिल्ली में भी जो लोग बैठे थे, वो आप लोगों की जरूरतों को पूरा करने में उदासीन रहे। आपकी आशा और आकांक्षाओं को वो कभी समझ ही नहीं पाए। मुझे याद है, हिमाचल का हाल क्या था।
पीएम बोले-ऊना में दिवाली का त्योहार पहले आया
पीएम ने आगे कहा कि ऊना और हिमाचल प्रद्श के लोगों के लिए दिवाली का त्योहार पहले आ गया है। आज एक नई वंदे भारत ट्रेन रवाना हो रही है। इस तरह की चौथी ट्रेन आज देश को मिल गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सड़कों का निर्माण, जल की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है। न्यू इंडिया अतीत की चुनौतियों पर विजय पाते हुए तेजी से विकास कर रहा है।
ऊना स्टेशन पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
ऊना रेलवे स्टेशन पर पीएम जब ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंचे तो वहां पर बड़ी संख्या में लोग पहले से जुटे थे । प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों में जबर्दस्त उत्साह एवं जोश देखने को मिला। लोगों 'देखो-देखो कौन आया, मोदी-मोदी शेर आया' नारा लगाकर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया।
ट्रेन के कोच में चढ़े पीएम
यह चौथी वंदे भारत ट्रेन ऊना और नई दिल्ली के बीच चलेगी। ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे। हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम ट्रेन के अंदर गए और कोच का निरीक्षण किया। इस वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच हैं और सभी में आपात खिड़की, सीसीटीवी कैमरा, एयर प्यूरिफायर, ऑटोमेटिक गेट, फायर अलार्म सिस्टम लगा है। यह ट्रेन नई दिल्ली से बुधवार को छोड़कर हर रोज सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। रेलवे की योजना 15 अगस्त 2023 तक देश में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की है। खास बात यह है कि इस खास ट्रेन के कोच को चेन्नई के आईसीएफ में तैयार किया गया है।
इससे पहले गत 30 सितंबर को पीएम ने गांधी नगर एवं मुंबई के बीच तीसरी वंदे भारत ट्रेन को झरी झंडी दिखाई। देश की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच और दूसरी नई दिल्ली और कटरा के बीच चलाई गई। पीएम ने इन दोनों ट्रेनों को साल 2019 में हरी झंडी दिखाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited