New Year 2024: कहीं हुड़दंग तो कहीं आस्था के साथ लोगों ने किया नए साल 2024 का स्वागत

People welcomed the New Year 2024: साल 2024 का आगाज हो गया है और इसका स्वागत देशभर में अपने-अपने तरीके से किया गया, देखिए किस राज्य में नए साल के स्वागत में क्या क्या हुआ।

नए साल 2024 का स्वागत लोगों ने अपने-अपने तरीके से किया

New Year 2024 Welcome: देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने अपने-अपने तरीकों से 2023 को अलविदा कहा और नववर्ष का स्वागत किया। कुछ राज्यों में जहां पुलिस हुड़दं‍गियों पर नकेल कसने में जुटी रही तो वहीं कुछ राज्यों में लोगों ने मंदिरों में भगवान के दर्शन कर तो कुछ ने बरसों से चले आ रहे अपने रीति रिवाजों के अनुरूप नववर्ष का आगाज किया।

तेलंगाना के हैदराबाद शहर और उसके आस-पास के उपनगरों के तीन पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसकर्मियों ने नववर्ष के जश्न के दौरान चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए कुल 3,001 लोगों पर मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक, सड़क दुर्घटनाओं और अन्य अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए यह अभियान 31 दिसंबर, 2023 को रात आठ बजे से एक जनवरी की सुबह तक चलाया गया।

पुलिस ने बताया कि हैदराबाद पुलिस कमिश्नरेट के सीमा क्षेत्र में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 1,243 लोगों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट में इस तरह के 1,241 मामले और रचाकोंदा में 517 मामले दर्ज किए गए।वहीं गोवा के उत्तरी हिस्सों में नववर्ष का जश्न मनाने वालों के कथित तौर पर मोबाइल फोन चुराने के लिए कुल 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के 90 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

End Of Feed