हिमाचल में लोगों का मिलेगा साथ, बीजेपी की होगी जीत, चुनाव पर बोले सीएम जयराम ठाकुर

Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस का पूरे देश में बहुत खराब दौर चल रहा है और हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस का बहुत परेशानी का दौर चल रहा है तो उन्हें निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश में सफलता नहीं मिलेगी। साथ ही कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग जागरूक हैं और अपनी राय के आधार पर निर्णय लेते हैं। केंद्र की मदद से हमारी सरकार ने एम्स अस्पताल, अटल सुरंग, वंदे भारत ट्रेन सहित कई विकास परियोजनाएं प्राप्त की हैं। लोग बीजेपी के तहत राज्य के हर क्षेत्र में विकास देख सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

मुख्य बातें
  1. हिमाचल में बीजेपी की होगी जीत- सीएम जयराम ठाकुर
  2. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को सफलता नहीं मिलेगी-सीएम जयराम ठाकुर
  3. डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल प्रदेश में शानदार काम किया- अनुराग ठाकुर

Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि आठ दिसंबर को मतगणना की जाएगी। विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है और ऐसे में प्रदेश में कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो चुका है। हम पूरा सहयोग करेंगे और बहुत जोरदार अभियान प्रदेश में आपको देखने को मिलेगा तथा निश्चित रूप से बीजेपी की जीत होगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को सफलता नहीं मिलेगी-सीएम जयराम ठाकुर

संबंधित खबरें
End Of Feed