क्या है केजरीवाल के खिलाफ नारे लिखने का मामला? CCTV कैमरों में दिखा दिखा शख्स; जाने सारा अपडेट

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने बताया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लिखने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरों में दिखा है। दरअसल हाल ही में राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशनों और कोच के अंदर अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी लिखने का मामला सामने आया था। जिसके बाद आप ने भाजपा पर आरोप लगाया था।

Slogan Against Kejriwal

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली।

Slogan Against Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो में जान से मारने की धमकी लिखने के मामले ने तूल पकड़ा तो दिल्ली पुलिस भी एक्शन में आ गई। मामले की जांच करते हुए, सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारे लिखने वाले शख्स की तस्वीरें जुटा ली गई हैं। दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर जानकारी साझा की है और कहा कि नारे लिखने का आरोपी सीसीटीवी कैमरों में देखा गया है।

केजरीवाल को किसने दी जान से मारने की धमकी?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लिखे जाने की घटना की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को कहा कि नारे लिखने का आरोपी सीसीटीवी कैमरों में देखा गया है। मेट्रो ट्रेनों के अंदर और स्टेशनों पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक के खिलाफ नारे लिखे पाए जाने के बाद पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।

क्या है सारा माजरा, जिसे आप ने बनाया मुद्दा

दरअसल, दिल्ली के राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशनों और कोच के अंदर अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी लिखने का मामला सामने आया तो आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगा दिया। आप ने आरोप लगाया कि दिल्ली के सीएम पर हमला कराने की योजना भाजपा बना रही है। AAP सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और ये दावा कर दिया कि पीएमओ के अंदर अरविंद केजरीवाल पर हमले की कथित साजिश रची गई है। वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा दिल्ली के लोकसभा चुनाव में अपनी भावी हार से बौखला गई है।

सीसीटीवी फुटेज में लिखते हुए दिखा शख्स

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को साइनबोर्ड और कोच में लिखते हुए देखा गया है। संदेह है कि यह वही व्यक्ति है जिसने नारे लिखे होने की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थीं।' उन्होंने कहा कि पुलिस ने मंगलवार को पटेल नगर, रमेश नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों से फुटेज एकत्र कीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेट्रो ट्रेनों के अंदर और स्टेशनों पर लिखे गए कुछ संदेशों की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट अंकित गोयल 91 पर साझा की गईं।

'मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी'

वहीं सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी और लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद चार जून को ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा। केजरीवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में रोड शो किया। केजरीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे जेल भेज दिया था और मैं वहां से सीधे लौटा हूं। जेल में मुझे आप लोगों की बहुत याद आई। मोदी ने मुझे जेल के अंदर रखने की बहुत कोशिश की, लेकिन बजरंगबली की कृपा से मैं बाहर आ गया।' उन्होंने कहा कि पूरे देश ने चार जून को मोदी सरकार को सत्ता में वापस न आने देने का मन बना लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited