PFI को SP सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बता दिया सियासी पार्टी! कहा- मुसलमानों की है हितैषी, इसलिए लगा बैन

हालांकि, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी ने बरेली में मीडिया को बताया- सरकार ने कट्टरपंथी संगठन PFI पर प्रतिबंध लगाकर अच्छा कदम उठाया है।भारत की सरज़मीं कट्टरपंथी विचारधारा की सरज़मीं नहीं है और न यहां ऐसी कट्टरपंथी विचारधारा पनप सकती जिससे मुल्क़ की एकता-अखंडता को खतरा हो।

समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने पीएफआई (PFI) पर लगे बैन का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए था। यह मुस्लिमों की हितैषी है, इसलिए इसके खिलाफ यह एक्शन लिया गया।

बर्क ने इसके अलावा पीएफआई को सियासी पार्टी बताया। दरअसल, बुधवार (28 सितंबर, 2022) को टाइम्स नाउ नवभारत ने उनसे सवाल पूछा गया था कि मुसलमानों की पार्टी तो एआईएआईएम (AIMIM) भी है, पर उस पर तो बैन नहीं है। उन्होंने जवाब दिया- पीएफआई को मैं राजनीतिक दल मानता हूं।

हालांकि, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी ने बरेली में मीडिया को बताया- सरकार ने कट्टरपंथी संगठन PFI पर प्रतिबंध लगाकर अच्छा कदम उठाया है। भारत की सरज़मीं कट्टरपंथी विचारधारा की सरज़मीं नहीं है और न यहां ऐसी कट्टरपंथी विचारधारा पनप सकती जिससे मुल्क़ की एकता-अखंडता को खतरा हो।

End Of Feed