PFI पर 8 सूबों में ताबड़तोड़ एक्शन! बोले नकवी- ये ISI की प्रॉक्सी, अलकायदा की परछाई जैसे कर रहा काम
राज्य की पुलिस और उनकी एटीएस यूनिट्स ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सरीखे सूबों में पीएफआई के खिलाफ मंगलवार को रेड डाली गई। विभिन्न सूबों से पीएफआई के सदस्य पकड़े भी गए हैं। इस बीच, दिल्ली में जामिया समेत पास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई।



तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ देश के छह सूबों में ताबड़तोड़ एक्शन के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि यह संगठन आईएसआई (पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी) का प्रॉक्सी है और यह अलकायदा की परछाई जैसे काम कर रहा है।
मंगलवार (27 सितंबर, 2022) को टाइम्स नाउ नवभारत से उन्होंने कहा- भारत के लोकतंत्र के खिलाफ साजिश हो रही थी। जो खुलासे हुए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। पीएफआई, आईएसआई की प्रॉक्सी बन गया है। यह अलकायदा की परछाई की तरह काम कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा- जिस शैतानी और षडयंत्रों वाली मानसिकता से काम कर रहा था, वो मुल्क के साथ मजहब के खिलाफ थी। वह देश को नुकसान पहुंचाने की मकसद से काम कर रहा था। वे लोग तो चुनाव लड़ने की फिराक में भी थे। उनकी सोच यही है कि राष्ट्रवादी सोच के लोगों के खिलाफ षडयंत्र रचो।
पीएफआई से जुड़ाव के मामले में मध्य प्रदेश में पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है। यह जानकारी सुबह सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। इस बीच, महाराष्ट्र में ठाणे से पीएफआई के चार कार्यकर्ता राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किए गए। वहीं, गुजरात में कम से कम 10 लोगों को पीएफआई से संबंधों के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, जबकि असम में पुलिस ने पीएफआई के 25 कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया।
उधर, कर्नाटक के उडुपी जिले में पीएफआई के नेताओं के घरों पर छापेमारी और चार हिरासत में। दिल्ली में भी कुछ पीएफआई से कथित तौर पर जुड़े लोग हिरासत में लिए गए और केरल में राज्यव्यापी हड़ताल के दौरान हिंसक गतिविधियों के आरोप में पीएफआई के पांच कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
Mumbai: सायन-धारावी लिंक रोड पर गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में लगी आग, लगातार हो रहे धमाके
जस्टिस वर्मा ट्रांसफर: सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद HC में ठनी! 25 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन
क्या है 304 करोड़ रुपये के 'बिना टेंडर' परियोजनाओं से जुड़ा विवाद? जिसे लेकर गोवा विधानसभा में विपक्ष ने किया हंगामा
अखिलेश यादव ने जाति जनगणना का फिर किया समर्थन, बोले- 'आरक्षण धर्म पर आधारित नहीं'
केंद्र सरकार ने राज्यों को UAPA के तहत दिया ये खास अधिकार, अवामी एक्शन कमेटी पर पड़ेगी दोहरी मार
Who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025, DC vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
DC vs LSG: कौन हैं विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से छीन ली जीत
Mumbai: सायन-धारावी लिंक रोड पर गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में लगी आग, लगातार हो रहे धमाके
जस्टिस वर्मा ट्रांसफर: सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद HC में ठनी! 25 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन
Hathras Stampede Case: सत्संग में मारे गए थे 121 लोग, आरोपी बाबा अब भी सेफ; अगली सुनवाई में कोर्ट का कैसा रहेगा रवैया?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited