PFI के खतरनाक मंसूबे, BJP-RSS नेताओं पर हमले की थी साजिश, संघ मुख्यालय भी निशाने पर!

PFI conspiracy disclose: PFI की खतरनाक साजिश सामने आई है, बताया जा रहा है कि इस संगठन के निशाने पर BJP-RSS नेता थे और उनपर हमले की साजिश रची जा रही थी।

मुख्य बातें
  • 'PFI के निशाने पर था नागपुर संघ कार्यालय
  • NIA ने हाल ही में पीएफआई पर छापेमारी की थी
  • ऐसी खबरों के बाद सुरक्षा एजेंसियां बेहद चौकन्ना हो गई हैं

देशभर में पीएफआई (PFI) के टेरर फंडिंग लिंक (Terror Funding Link) से जुड़े मामले में जांच की जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र ATS के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक 'PFI के निशाने पर था नागपुर संघ कार्यालय, साथ ही साथ BJP-RSS नेताओं पर हमले की साजिश थी' एटीएस के सूत्रों की मानें तो जांच में सामने आया है कि पीएफआई के निशाने पर बीजेपी और आरएसएस के बड़े नेता रडार पर थे, इसके अलावा RSS का नागपुर स्थित मुख्यालय (RSS Headquarter) भी पीएफआई के निशाने पर था।

गौर हो कि केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल ही में पीएफआई पर तगड़ी छापेमारी (Raid) की थी, जिसमें काफी गिरफ्तारियां हुई, अब संघ मुख्यालय भी पीएफआई के निशाने पर था ऐसी खबरों के बाद सुरक्षा एजेंसियां बेहद चौकन्ना हो गई हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पीएफआई के सदस्यों ने आरएसएस की दशहरा के दिन होने वाली पथ संचलन की जानकारी भी जुटाई थी।उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पीएफआई ने उत्तर प्रदेश में अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए एक विशेष योजना भी शुरू की, बताते हैं कि पीएफआई लोगों को खुला ऑफर देता है कि पैसों की ताकत से हिंदू युवतियों को धर्म चेंज करवाओ।

End Of Feed