Fact Check: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन हो रहा वायरल, PIB ने किया खंडन

PIB Fact Check: PIB ने बताया है कि भारतीय चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही सूचना फर्जी है। अभी ऐसा कोई गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

पीआईबी फैक्ट चेक

PIB Fact Check: चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों का नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भारत सरकार ने दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति कर ली है और 13 मार्च से उन्होंने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर दलिया है। हालांकि, द प्रेस इन्फॉर्मेंशन ब्यूरो (PIB) ने इसका खंडन किया है। पीआईबी ने इसे फेक बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट कियाा है।

इस पोस्ट में PIB ने बताया है कि भारतीय चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही सूचना फर्जी है। अभी ऐसा कोई गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इसके साथ ही लोगों से गुमराह होने से बचने की अपील की गई है।

खाली हैं दोनों चुनाव आयुक्त के पद

बता दें, बीते दिनों चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था। यह घटनाक्रम तब सामने आया है, जब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और निर्वाचन आयोग को इसी महीने चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करनी है। अरुण गोयल के इस्तीफ के बाद तीन सदस्यीय इस आयोग में चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार अकेले बचे हैं। दरअसल, अरुण गोयल के अलावा, दूसरे निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय इसी साल फरवरी में रिटायर हो चुके हैं और उनकी जगह अब तक कोई नियुक्ति नहीं की गई है।

End Of Feed