PIB Fact Check: फर्जी खबरों को रोकने के लिए मोदी सरकार सख्त, पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट के लिए अधिसूचना जारी

PIB Fact Check: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मेइटी) की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट सरकार से संबंधित ऑनलाइन सामग्री की निगरानी करेगी, जिससे गलत सूचना के प्रसार को रोका जा सके।

पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट को केंद्र ने किया नोटिफाई

मुख्य बातें
  • आईटी मंत्रालय के अंदर पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट (FCU) बनेगा।
  • पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट सरकार से संबंधित ऑनलाइन सामग्री की निगरानी करेगी
  • पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट के सरकार ने जारी की अधिसूचना।

PIB Fact Check: फेक खबरों को रोकने के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मोदी सरकार, आईटी मंत्रालय के अंदर पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट (FCU) बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

सरकार क्यों लाने जा रही फैक्ट चेक यूनिट

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मेइटी) की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट सरकार से संबंधित ऑनलाइन सामग्री की निगरानी करेगी, जिससे गलत सूचना के प्रसार को रोका जा सके। अधिसूचना में कहा गया है- "केंद्र सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रेस सूचना ब्यूरो के तहत तथ्य जांच इकाई को केंद्र सरकार की तथ्य जांच इकाई के रूप में अधिसूचित करती है।"

End Of Feed