PIB fact check : सावधान! आधिकारिक ऐप स्टोर के अलावा कहीं और से डाउनलोड न करें .apk फाइल

PIB Fact Check: PIB ने अपने फैक्ट चेक (Fact Check)में कहा है कि ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के लिए आधिकारिक ऐप स्टोर के अलावा किसी अन्य सोर्स से आयी .apk फाइल्स को डाउनलोड ना करें। हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करें, इंटरनेट सर्च पर आए झूठे विज्ञापनों पर विश्वास ना करें। धोखे से बचें, सुरक्षित रहें।

PIB Fact check

पीआईबी फैक्ट चेक।

PIB Fact Check: देश में ऑनलाइन ठगी एवं साइबर अपराध की घटनाएं लगातार जारी हैं। ठग लोगों को झूठे एवं फर्जी ऑनलाइन तरीकों से लोगों को शिकार बनाते हैं। मोबाइल फोन से होने वाली धोखाधड़ी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए पीआईबी ने एक फैक्ट चेक किया है। ऐसे देखने में आया है कि मोबाइल फोन पर ऑनलाइन मेडिकल एप्वाइंटमेंट का मैसेज भेजकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है।

PIB ने अपने फैक्ट चेक (Fact Check)में कहा है कि ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के लिए आधिकारिक ऐप स्टोर के अलावा किसी अन्य सोर्स से आयी .apk फाइल्स को डाउनलोड ना करें। हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करें, इंटरनेट सर्च पर आए झूठे विज्ञापनों पर विश्वास ना करें। धोखे से बचें, सुरक्षित रहें।

क्या होती है .apk फाइल

आपको बता दें कि apk File एंड्रायड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया एक ऐप है। कुछ ऐप एंड्रॉयड डिवाइस पर पहले से इंस्टाल होकर आते हैं, जबकि अपनी जरूरत के हिसाब से लोग अन्य ऐप गूगल प्लेस स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड करते हैं। विंडोज सिस्टम में जिस तरह से सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने के लिए .exe फाइल का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक उसी तरह एंड्रॉयड के लिए APK File का इस्तेमाल किया जाता है।

लोगों को ऑनलाइन शिकार बनाते हैं साइबर ठग

देश में लोग बड़े पैमाने पर डिजिटल भुगतान एवं ऑन लाइन खरीदारी करते हैं। कुछ ऑनलाइन सेवाओं के लिए उन्हें अपने मोबाइल फोन पर नए ऐप डाउनलोड करने पड़ते हैं। शातिर साइबर अपराधी लोगों को अपनी ठगी की जाल में फंसाने एवं उन्हें झांसा देने के लिए तरह-तरह के मैसेज भेजते हैं। उनकी बातों में आकर लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचाने में पीआईबी का यह फैक्ट चेक कारगर हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited