PIB Fact Check: सोशल मीडिया पर 239 रुपए वाला फ्री रिचार्ज देने का मैसेज वायरल, फर्जी या असली?
इस तरह के viral संदेशों पर भरोसा करने से पहले अच्छी तरह से जांच-परख कर लें। हम आपको बता रहे हैं कि इस मैसेज में कितनी सच्चाई है।
पीआईबी ने किया वायरस मैसेज से आगाह
PIB Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 'फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना' के तहत सभी भारतीय यूजर्स को 28 दिन का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है। इस तरह के संदेशों पर भरोसा करने से पहले अच्छी तरह से जांच-परख कर लें। हम आपको बता रहे हैं कि इस मैसेज में कितनी सच्चाई है।
पीआईबी ने बताया है कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। बता दें कि इस तरह के मैसेज से लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती है। इसलिए आपको इस मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है। इस तरह के किसी लिंक पर क्लिक न करें।
इस पूरे मैसेज में क्या लिखा है पढ़ें-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना के तहत सभी भारतीय यूजर को 239 रुपए का 28 दिन वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी नीचे नीले रंग के लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें।
मैंने भी अपना 28 दिन का फ्री रिचार्ज किया है, आप भी अभी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके 28 दिन का Free Recharge कर सकते हैं।
फर्जी मैसेज से पीआईबी ने किया सावधान
हालांकि इस फर्जी मैसेज में जो तारीख है उसमें इस सुविधा को पाने की अंतिम तिथि 30 मार्च, 2023 लिखा हुआ साफ दिख रहा है, लेकिन यह फिर से वायरल हो रहा है, इसीलिए PIB ने ट्वीट कर दोबारा लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited