कायराना हमले की तस्वीर आई सामने, बख्शे नहीं जाएंगे बैसारण घाटी को लहुलूहान करने वाले आतंकी, सुरक्षाबल चला रहे बड़ा ऑपरेशन
Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। इस हमले का असर पर्यटक स्थलों पर भी दिखाई दे रहा है। हमले के बाद सड़कों और घूमने वाली जगहों पर बाहरी लोग काफी कम दिखाई दे रहे हैं। कई परिवार जो पहलगाम जाने वाले थे उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी है और वे वापस अपने गृह नगर लौट रहे हैं।

पहलगाम में मंगलवार को हुआ आतंकवादी हमला।
Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को जिस कायराना हमले को अंजाम दिया, उससे लोगों में भारी गुस्सा और आक्रोश है। बैसारण घाटी निर्दोष लोगों के खून से लहुलूहान हो गई। हमले में दो विदेशी नागरिक सहित कुल 26 लोगों की जान गई है। पहचान और धर्म पूछकर लोगों को अपना निशाने बनाने के बाद आतंकी घने जंगल में भाग गए। घटनास्थल पर आतंकी जब लोगों पर गोलियों की बौछार कर रहे थे तो उस वक्त की एक आतंकी की तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में एक आतंकी हाथ में हथियार लिए हुए दिखाई दे रहा है। इस भीषण हमले के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस आतंकियों की तलाश के लिए अभियान चला रहे हैं। सुरक्षाबलों ने जंगल क्षेत्र के चारों तरफ से घेर लिया है।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई
पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। इस हमले का असर पर्यटक स्थलों पर भी दिखाई दे रहा है। हमले के बाद सड़कों और घूमने वाली जगहों पर बाहरी लोग काफी कम दिखाई दे रहे हैं। कई परिवार जो पहलगाम जाने वाले थे उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी है और वे वापस अपने गृह नगर लौट रहे हैं।
घुसपैठ की कोशिश नाकाम
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने इस एनकाउंटर की जानकारी देते हुए कहा- 23 अप्रैल 2025 को, लगभग 2-3 यूआई आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामुल्ला में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की, एलसी पर सतर्क टीपीएस ने उन्हें चुनौती दी और उन्हें रोक दिया, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई। ऑपरेशन जारी है।
कई संगठनों ने किया बंद का आह्वान
वहीं, पीएम मोदी अपनी सऊदी अरब की यात्रा में कटौती कर बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उन्होंने एक बैठक की और हमले की जानकारी प्राप्त की। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पहलगाम हमले के बाद लोग सरकार से इसका जवाब देने की मांग कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में कई संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन सहित दुनिया के कई नेताओं ने इस आतंकी हमले की निंदा की है।
रक्षा मंत्री ने की आतंकी हमले की निंदा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत विभिन्न नेताओं ने मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी। सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘पहलगाम (जम्मू कश्मीर) में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुख हुआ। निर्दोष नागरिकों पर यह नृशंस हमला कायरतापूर्ण और अत्यधिक निंदनीय कृत्य है। पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताता हूं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

नीति आयोग की बैठक से नदारद रहीं ममता बनर्जी, BJP-कांग्रेस ने दागे सवाल; TMC ने साधी चुप्पी

Covid Death: कर्नाटक में कोविड से संक्रमित शख्स की मौत, अकेले बेंगलुरु में 30 से ज्यादा मामले दर्ज

भारत में कोविड-19 की स्थिति पर केंद्र सरकार सतर्क, बोला स्वास्थ्य मंत्रालय- ज्यादातर मामलों के हल्के लक्षण

नीति आयोग की बैठक संपन्न, सभी ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा; PM मोदी बोले- टीम इंडिया की तरह करें काम; जानें बड़ी बातें

क्या उद्धव और राज ठाकरे आएंगे साथ? संजय राउत ने गठबंधन को लेकर कह दी ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited