त्रिपुरा में पिकनिक बस में लगी आग, 13 छात्र घायल, बस में रखे जनरेटर में धमाके से हुआ हादसा

बस के अंदर रखे जनरेटर में विस्फोट के कारण बस में आग लग गई। जांच जारी है। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और सभी घायल छात्रों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

त्रिपुरा में पिकनिक बस में लगी आग

Picnic Bus Catches Fire: पश्चिम त्रिपुरा के मोहनपुर में रविवार को पिकनिक मनाने वालों से भरी एक बस में आग लगने से 13 स्कूली छात्र झुलस गये। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण कुमार ने पीटीआई को बताया कि उनमें से नौ को यहां जीबीपी अस्पताल में रेफर किया गया और बाकी चार को स्थानीय स्वास्थ्य सुविधा में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा, वाहन के अंदर रखे जनरेटर में विस्फोट के कारण बस में आग लग गई। जांच जारी है। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और सभी घायल छात्रों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने जताई चिंता

मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर लिखा, मोहनपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद चिंतित हूं, जहां जनरेटर विस्फोट के बाद एक पिकनिक बस में आग लग गई। इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। साहा ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घायल छात्रों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिले। उन्होंने कहा, मैंने सभी से पिकनिक का आनंद लेते समय सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed