Ayodhya Sign Boards: रामनगरी अयोध्या में नहीं भटकेंगे तीर्थयात्री, कई भाषाओं में साइन बोर्ड दिखाएंगे सही रास्ता
Multilingual Sign Boards in Ayodhya: भगवान राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है, अयोध्या में हिंदी के अलावा और भाषाओं में साइनेज लगाने का कार्य शुरू हो गया है।
Sign Boards in Ayodhya: अयोध्या में पर्यटकों (Tourist in Ayodhya) की सुविधा के लिए तमाम प्रयास हो रहे हैं। इसी क्रम में अयोध्या में संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भारतीय भाषाओं और संयुक्त राष्ट्र की छह भाषाओं में साइनेज लगाने का कार्य शुरू हो गया है इसके बाद अयोध्या आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अब तक हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम की पैड़ी, अयोध्या धाम जंक्शन, टेढ़ी बाजार, अयोध्या एयरपोर्ट पर साइनेज बोर्ड (Ayodhya Multilingual Sign Boards) लगाए जा चुके हैं। अन्य स्थानों पर कार्य तेजी से चल रहा है। 22 जनवरी के पहले हर हाल में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
Ram Mandir Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या के सरयू घाट पर होगा 'दीपोत्सव', भव्य आतिशबाजी मोह लेगी मन
एक अधिकारी ने बताया कि राम की पैड़ी, नागेश्वर नाथ मंदिर, भजन संध्या स्थल नया घाट, क्वीन हो पार्क, लता मंगेशकर चौक, रामपथ, जन्मभूमि पथ, भक्तिपथ, धर्मपथ, चौधरी चरण सिंह घाट, रामकथा संग्रहालय, जानकी महल, दशरथ महल, रामकोट, तुलसी स्मारक भवन, छोटी देवकाली मंदिर, सरयू घाट, सूर्य कुंड, गुप्तार घाट, गुलाब बाड़ी, कम्पनी गार्डन, साकेत सदन, मंदिर निकट गुप्तार घाट, चौधरी चरण सिंह पार्क, संत तुलसी घाट, तिवारी मंदिर, तुलसी उद्यान, गोरखपुर-लखनऊ बाइपास, बैकुंठ धाम, मिथिला धाम, अयोध्या आई हॉस्पिटल, हनुमान गढ़ी रोड, राजद्वार मंदिर तिराहा, कनक भवन रोड, दिगंबर जैन मंदिर, श्रीराम हॉस्पिटल, राम कचेहरी, रंगमहल, अमावा राम मंदिर, सीताकुंड, मणि पर्वत, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर साइनेज लगाने की कार्रवाई तेजी से हो रही है।
उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की जिन छह भाषाओं में पट्टिकाओं को लगाने का कार्य हो रहा है, उनमें अरबी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंच, रूसी और स्पेनिश शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल हिंदी, उर्दू, असमिया, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, गुजराती, डोगरी, तमिल, तेलुगू, नेपाली, पंजाबी, बांग्ला, बोडो, मणिपुरी, मराठी, मलयालम, मैथिली, संथाली, संस्कृत और सिंधी में पट्टिकाओं को लगाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मणिपुर हिंसा के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया ये आग्रह, कहा- दौरा कीजिए
आज की ताजा खबर Live 17 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: नेतन्याहू के घर पर दागे गए दो फ्लैश बम, मणिपुर हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया ये आग्रह; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
बरेली में ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखे खंभे से टकराई मालगाड़ी, इंजन क्षतिग्रस्त
मणिपुर में स्थिति फिर बिगड़ी, लोगों की मौत को लेकर दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों में घुसी भीड़
सुप्रीम कोर्ट में बदल गया मामलों की लिस्टिंग का नियम, अब बुधवार और गुरुवार को नियमित सुनवाई वाले मामले सूचीबद्ध नहीं होंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited