पायलट के गद्दारों को...राजस्थान में अशोक गहलोत के करीबी विधायक दानिश अबरार के खिलाफ लगा नारा

Rajasthan Assembly Election 2023: सवाई माधोपुर से कांग्रेस विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार दानिश अबरार समाज के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां मौजूद पायलट समर्थकों ने उनका विरोध कर दिया।

कभी सचिन पायलट के खास से दानिश अबरार (फोटो-danishabrar2016)

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट में भले ही सुलह हो गई हो, लेकिन समर्थक आज भी जमीने स्तर पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि जब सीएम अशोक गहलोत के करीबी विधायक और सलाहकार दानिश अबरार जब एक कार्यक्रम में पहुंचे तो सचिन पायलट के समर्थक नाराज हो गए और उनके खिलाफ नारेबाजी कर दी।

21 सितंबर की है घटना

मामला 21 सितंबर का है। सवाई माधोपुर से कांग्रेस विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार दानिश अबरार गुर्जर समाज के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां मौजूद पायलट समर्थकों ने उनका विरोध कर दिया। समर्थकों ने पायलट के गद्दारों को.. गोली मारो, दानिश अबरार मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। इससे माहौल बिगड़ता देख गुर्जर समाज के बुजुर्गों ने किसी तरह मामले को शांत कराने का प्रयास किया।

End Of Feed