पिथौरागढ़: उफनाई धौली नदी, बही ट्रॉली, चल गांव का बाहरी दुनिया से कटा संपर्क

Uttarakhand Flood: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले मे बारिश ने कहर बरपा रखा है। दारमा घाटी के चल गांव में भारी बारिश की वजह से ली नदी में ट्रॉली बह गई। इसकी वजह से उस गांव का संपर्क शेष दुनिया से कट गया।

uttarakhand flood, pithoragarh flood, heavy rain

उत्तराखंड में बाढ़ का कहर

तस्वीर साभार : भाषा

Uttarakhand Flood: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की दारमा घाटी के चल गांव में भारी बारिश के कारण उफनाई धौली नदी में ट्रॉली बहने से गांव का शेष दुनिया से संपर्क कट गया। पिथौरागढ़ की जिला अधिकारी रीना जोशी ने बताया कि गुरुवार देर शाम हुई भारी बारिश में गांव को शेष दुनिया से जोड़ने वाली ट्रॉली बह गई, जिससे वहां रहने वाले 100 से ज्यादा लोग फंस गए हैं। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से उफनाई धौली नदी में ट्रॉली बहने के कारण गांव का शेष दुनिया संपर्क टूट गया है, लेकिन वहां जान-माल का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।

दारमा घाटी के दूसरे छोर पर स्थित चल गांव तक आने-जाने के लिए के लिए धौली नदी पर एक ट्रॉली स्थापित की गई थी। चल गांव के निवासी दिनेश चलाल ने बताया कि पहले यहां आवागमन के लिए लोहे का एक पुल था, जो 2013 में आई प्राकृतिक आपदा में बह गया। इसके बाद, प्रशासन ने नदी को पार करने के लिए ट्रॉली लगा दी थी।

ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के 25 से ज्यादा लोग उच्च हिमालयी क्षेत्र में उगने वाली जड़ी-बूटी यारसा गोम्बू को एकत्रित करके लौटने वाले हैं और उफनाई धौली नदी को बिना ट्रॉली के पार करने का प्रयास करने से उनका जीवन खतरे में पड़ सकता है।

चलाल ने कहा कि अगर ट्रॉली जल्द नहीं लगाई गई, तो गांव वालों को 20 किलोमीटर ऊपर की ओर चलना पड़ेगा, ताकि वे धौली नदी पर बने एक अन्य पुल का इस्तेमाल कर निकटवर्ती धारचूला बाजार पहुंच सकें। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि संबंधित एजेंसी से अगले दो दिनों में गांव में नयी ट्रॉली स्थापित करने को कहा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited