IEC 2023: पीयूष गोयल ने भी किया ऑपरेशन शीशमहल का जिक्र, साहसिक पत्रकारिता को किया सलाम
India Economic Conclave 2023: टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर की गिरफ्तारी के मामले पर पीयूष गोयल ने कहा कि ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मुझे रिपोर्टर से हमदर्दी है। इस तरह के जर्नलिज्म का देश को सम्मान करना चाहिए।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
India Economic Conclave 2023: इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में (IEC 2023) में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने टाइम्स नाउ नवभारत पत्रकारिता की तारीफ की। जब उन्हें बताया गया कि ऑपरेशन शीशमहल के दौरान टाइम्स नाउ नवभारत के एक रिपोर्टर को जेल भी जाना पड़ा, तो उन्होंने इसे बेहद दुर्भायपूर्ण बताया। गोयल ने कहा कि ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मुझे रिपोर्टर से हमदर्दी है। इस तरह के जर्नलिज्म का देश को सम्मान करना चाहिए।
विज्ञापनों पर उठाए सवालदिल्ली सरकार का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, मैंने ऐसे विज्ञापन देखे हैं जिसमें स्टार्टअप को बूस्ट करने की बात कही जा रही थी। डबल पेज विज्ञापन देखे हैं। पूरा कार्यक्रम 60 करोड़ का था जिसमें स्कूल में स्टार्टअप प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने की बात की जा रही थी। टाइम्स नाउ को इस पर आरटीआई के जरिए जानकारी निकालनी चाहिए। अगर आपने गलत किया तो आपको भुगतना होगा। ऐसे लोगों को आज जमानत क्यों नहीं मिल रही है। जब उन्हें जमानत नहीं मिलती है तो कहते हैं कि अदालतें आजाद नहीं हैं। और जब उन्हें जमानत मिलती है तो कहते हैं सत्यमेव जयते।
विपक्ष नकली नैरेटिव चला रहा
ये जो सेलेक्टिव मामला है, देश के फंडामेंटल इंस्टीट्यूशन को नुकसान पहुंचा रहा है। अगर वे कर्नाटक में नहीं जीतते तो कहते कि चुनाव आयोग सही नहीं है। लेकिन इस तरह के नैरेटिव ने अपना महत्व खो दिया है। देश के लोग सब देख रहे हैं किस तरह विपक्ष नकली नैरेटिव चला रहा है। लोगों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है। हमें भरोसा है कि लोगों के आशीर्वाद से हमने अच्छा काम किया है। हमें उम्मीद रखते हुए आगे बढ़ना है। ये देश हमेशा उम्मीदों का देश रहना चाहिए। हमें और बेहतर करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited