PK का बड़ा दावा-NDA करेगा लोकसभा चुनाव में 'क्लीन स्वीप', जद-यू के 'भविष्य' पर भी कही बड़ी बात

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग नीतीश कुमार को नकार चुके हैं, इसलिए वह अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में केवल नीतीश कुमार 'पलूटराम' नहीं बल्कि भाजपा भी है। भाजपा अगर अकेले चुनाव में गई जाती तो उसे ज्यादा फायदा होता।

Prashant Kishor: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है। पीके का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 'क्लीन स्वीप' करेगा। साथ ही उन्होंने महागठबंधन छोड़ने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना भी की। पीके ने कहा कि 'नीतीश कुमार अपने राजनीतिक जीवन की अंतिम पारी खेल रहे हैं।'

20 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगा जद-यू

न्यूज चैनल आज तक से खास बातचीत में नीतीश कुमार को 'चालबाज' करार देते हुए पीके ने दावा किया कि जनता दल-यूनाइटेड चाहे जिस गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़े, वह 2025के विधानसभा चुनाव में 20 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगा। यदि वह 20 से ज्यादा सीटें जीत गई तो वह अपना काम छोड़ देंगे। पीके ने यह भी दावा किया कि जद-यू और भाजपा का गठबंधन 2025 के विधानसभा चुनाव तक नहीं चल पाएगा।

...भाजपा को ज्यादा फायदा हुआ होता

उन्होंने कहा कि लोग नीतीश कुमार को नकार चुके हैं, इसलिए वह अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में केवल नीतीश कुमार 'पलूटराम' नहीं बल्कि भाजपा भी है। भाजपा अगर अकेले चुनाव में गई जाती तो उसे ज्यादा फायदा होता।

End Of Feed