जरूरत की चीजों पर GST बढ़ाने की योजना- नए टैक्स स्लैब का दावा कर राहुल गांधी ने बोला सरकार पर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक नए टैक्स स्लैब का दावा किया है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ₹1500 से ऊपर के कपड़ों पर GST 12% से बढ़ाकर 18% करने जा रही है।

नए टैक्स स्लैब को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार बनाया निशाना

मुख्य बातें
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दावा
  • जीएसटी को लेकर दावा
  • नए टैक्स स्लैब लाने का दावा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक नए टैक्स स्लैब का दावा करते हुए हमला बोला है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जरूरत की चीजों पर GST बढ़ाने की तैयारी कर रही है, जिससे आम जनता पर बड़ा बोझ पड़ने वाला है। उनकी पार्टी सरकार की इस योजना का विरोध करेगी।

राहुल गांधी का जीएसटी को लेकर दावा

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए। एक तरफ कॉरपोरेट टैक्स के मुकाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज्यादा वसूली की तैयारी कर रही है।

End Of Feed