गाजियाबाद में होने वाली धर्म संसद का मामला सुप्रीम कोर्ट में उठा, प्रशांत भूषण ने दी याचिका
कुछ पूर्व नौकरशाहों की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ से आग्रह किया कि याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने की आवश्यकता है। धर्म संसद मंगलवार से प्रस्तावित है।
सुप्रीम कोर्ट
Dharam Sansad in Ghaziabad: गाजियाबाद में होने वाली धर्म संसद का मामला आज सुप्रीम कोर्ट में भी उठा। प्रशांत भूषण की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई के संकेत दिए। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि जिन्होंने भी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 'धर्म संसद' के खिलाफ याचिका दायर की है, तत्काल सुनवाई हेतु एक ईमेल भेजें। याचिका में आरोप लगाया गया है कि धर्मसंसद में मुसलमानों के नरसंहार के लिए एक आह्वान जारी किया गया है।
प्रशांत भूषण ने दाखिल की याचिका
कुछ पूर्व नौकरशाहों की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ से आग्रह किया कि याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने की आवश्यकता है। मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने कहा, मैं विचार करूंगा। कृपया एक ईमेल भेजें। भूषण ने कहा कि मुसलमानों के नरसंहार का खुला आह्वान किया गया है और याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है क्योंकि मंगलवार को 'धर्म संसद' शुरू होगी।
यति नरसिंहानंद फाउंडेशन की 'धर्म संसद'
यति नरसिंहानंद फाउंडेशन की 'धर्म संसद' मंगलवार से शनिवार तक गाजियाबाद के डासना में शिव-शक्ति मंदिर परिसर में आयोजित होने का प्रस्ताव है। कार्यकर्ताओं और पूर्व नौकरशाहों ने शीर्ष अदालत के आदेशों की जानबूझकर अवमानना करने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं में कार्यकर्ता अरुणा रॉय, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, पूर्व आईएफएस अधिकारी देब मुखर्जी और नवरेखा शर्मा और अन्य शामिल हैं।
इससे पहले उत्तराखंड के हरिद्वार में 'धर्म संसद' कथित नफरत भरे भाषणों के कारण विवादों में घिर गई थी। उस सिलसिले में यति नरसिंहानंद और अन्य सहित कई लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया गया था। इस संबंध में नरसिंहानंद को जेल की सजा भी हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited