महाकाल की नगरी में रात में नहीं ठहरते हैं पीएम और सीएम, चली जाती है कुर्सी, इस मिथक को तोड़ेंगे पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) का उद्घाटन करने जा रहे हैं। लेकिन उज्जैन से जुड़ी एक मिथक प्रचलित है कि जो पीएम या सीएम वहां रात गुजारते हैं तो उनकी कुर्सी चली जाती है। क्या पीएम मोदी इस मिथक तोड़ देंगे?
महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
- पीएम मोदी उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर करेंगे।
- पीएम कॉरिडोर में शिवलिंग का भी अनावरण करेंगे।
- PM, CM को लेकर उज्जैन से मिथक जुड़ा हुआ है।
उज्जैन में रात गुजारने से एक पीएम और एक सीएम की चली गई थी कुर्सी
ऐसा मिथक है कि राज्य और देश के सर्वोच्च पदों पर बैठे जिन लोगों ने ये गलती की। उनकी कुर्सी चली गई है। इस लिस्ट में एक पीएम और सीएम के नाम हैं। इस मिथक को लेकर कहा जाता है कि भारत के चौथे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई महाकाल की नगरी उज्जैन में एक रात रुके थे। कथित तौर पर दूसरे दिन ही उनकी कुर्सी चली गई थी। इसके बाद से कोई प्रधानमंत्री उज्जैन में रुका नहीं है। इसके साथ ही एक और मिथक है कि कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी उज्जैन में रात के वक्त रुके थे। जिसके 20 दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।
खुद महाकाल हैं उज्जैन के राजा
महाका ल मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं हैं। उज्जैन में सरकार का कोई भी मुखिया रात में नहीं रूकता है। क्योंकि उज्जैन के राजा खुद महाकाल हैं। कहा जाता है कि उज्जैन के राजा विक्रमादित्य भी कभी उज्जैन में रात के वक्त नहीं रुके। बहरहाल महाकाल में उनके भक्तों की अटूट आस्था है।
भारत के सबसे बड़े कॉरिडोर में से एक है महाकाल कॉरिडोरमहाकाल की नगरी उज्जैन में बना 900 मीटर से अधिक लंबा कॉरिडोर 'महाकाल लोक' भारत में अब तक बना ऐसे सबसे बड़े कॉरिडोर में से एक है। दो भव्य प्रवेश द्वार, बलुआ पत्थरों से बने जटिल नक्काशीदार 108 शानदार स्तंभों की एक आलीशान स्तम्भावली, फव्वारों और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से अधिक भित्ति-चित्रों की एक सीरीज 'महाकाल लोक' में चार चांद लगाते हैं।
उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पास रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है। 900 मीटर से अधिक लंबा महाकाल लोक कॉरिडोर पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला हुआ है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक यहां महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है। महाकाल मंदिर के बने कॉरिडोर को 108 स्तंभ पर बनाया गया है। 910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका होगा। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक यहां महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited