PM बनने का मन नहीं करता? जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों से पूछे सवाल, देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कलबुर्गी में बच्चों से मिले और पूछा कि क्या तुम लोगों को प्रधानमंत्री बनने का मन नहीं करता है? यहां बच्चों के साथ दिल छूने वाली बातचीत सुनिए।

PM Modi interaction with children at Kalaburagi in Karnataka

कर्नाटक में बच्चों से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी बीजेपी के प्रचार के लिए प्रदेश के दौरे पर हैं। वे लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इसी दौरान पीएम मोदी मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह जिले में मेगा रोड शो किया। इससे पहले उन्होंने कलबुर्गी में बच्चों के एक समूह के साथ दिल छू लेने वाली बातचीत की।

पीएम ने बच्चों के साथ की हल्की-फुल्की बातचीत

कार्यक्रम स्थल के पास पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे बच्चों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में पीएम मोदी को बच्चों के पास जाते हुए देखा जा सकता है और उनसे कुछ सवाल पूछते हुए सुना जा सकता है। स्कूल जाते हो सब? इस पर बच्चों ने जवाब दिया, जी सर!। उन्होंने हाथ से इशारे से बच्चों के मौज मस्ती भी की और सभी पढ़ाई करने को कहा।

पीएम ने बच्चों से पूछा- क्या बनना चाहते हो?

प्रधानमंत्री ने उनसे यह भी पूछा कि वे क्या बनना चाहते हो? पढ़ाई करोगे? सब पढाई करोगे? अच्छा तुम पढ़के क्या बनोगे? इस पर एक बच्चे ने जवाब दिया, मैं पुलिस बनना चाहता हूं। दूसरे ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहता है। उनमें से एक ने कहा, वह पीएम का सुरक्षा कर्मी बनना चाहता है।

पीएम बनने का मन नहीं करता?

पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि तुम लोगों को पीएम बनने का मन नहीं करता। इस पर एक बच्चे ने कहा कि वह उनके जैसा बनना चाहता है।

पीएम ने खड़गे के गृह क्षेत्र मेंं किया रोड शो

मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह क्षेत्र में पीएम मोदी का रोड शो 'मोदी-मोदी' के नारों के बीच कलबुर्गी शहर की प्रमुख सड़कों से गुजरा और 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री ने नया नारा दिया: 'ई बैरिया निर्धारा, बहुमातादा बीजेपी सरकार' (इस बार का फैसला, बहुमत वाली बीजेपी सरकार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी कर्नाटक में चित्रदुर्ग, होसपेट और सिंधनूर में लगातार तीन रैलियां कीं। सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए प्रचार किया, जो राज्य में एक और कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है।

एक सजे-धजे खुले वाहन में सवार मोदी ने बीजेपी की भगवा टोपी पहन रखे थी और अपने गले में पीली शॉल लपेट रखी थी। उनके साथ कलबुर्गी से बीजेपी सांसद उमेश जाधव और केंद्रीय रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा भी थे। मोदी ने सड़क के दोनों तरफ खड़े उत्साही लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited