PM बनने का मन नहीं करता? जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों से पूछे सवाल, देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कलबुर्गी में बच्चों से मिले और पूछा कि क्या तुम लोगों को प्रधानमंत्री बनने का मन नहीं करता है? यहां बच्चों के साथ दिल छूने वाली बातचीत सुनिए।

कर्नाटक में बच्चों से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी बीजेपी के प्रचार के लिए प्रदेश के दौरे पर हैं। वे लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इसी दौरान पीएम मोदी मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह जिले में मेगा रोड शो किया। इससे पहले उन्होंने कलबुर्गी में बच्चों के एक समूह के साथ दिल छू लेने वाली बातचीत की।

पीएम ने बच्चों के साथ की हल्की-फुल्की बातचीत

कार्यक्रम स्थल के पास पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे बच्चों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में पीएम मोदी को बच्चों के पास जाते हुए देखा जा सकता है और उनसे कुछ सवाल पूछते हुए सुना जा सकता है। स्कूल जाते हो सब? इस पर बच्चों ने जवाब दिया, जी सर!। उन्होंने हाथ से इशारे से बच्चों के मौज मस्ती भी की और सभी पढ़ाई करने को कहा।

End Of Feed