'PM' आवास में 'पत्नी' का होना क्यों है जरूरी..लालू यादव ने जोड़ा गजब कनेक्शन, 2024 चुनाव को लेकर बता दी पसंद!-Video

साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहटें शुरू हो चुकी हैं, इस बीच पीएम फेस को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से किए गए एक सवाल पर उनका जवाब काफी रोचक था।

पीएम फेस को लेकर लालू प्रसाद यादव से किए गए एक सवाल पर उनका जवाब काफी रोचक था

Mahagathabandhan PM Face in 2024: देश में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर सत्ता और विपक्ष अपने कील-कांटे दुरूस्त करने में जुटा है, इस बीच विपक्षी पार्टियों की एकजुटता भी सामने आ रही है, महागठबंधन के तहत कई विपक्षी पार्टियां एकजुटता की बात कह रही हैं।

हाल ही में महागठबंधन की एक बड़ी बैठक भी बिहार की राजधानी पटना में हुई थी, मसला अब 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के चेहरे के चयन का है, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है।

वहीं 6 जुलाई को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से इस बावत सवाल किया गया तो उनका जवाब कुछ यूं था- राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए। पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है। इसे ख़त्म किया जाना चाहिए"

End Of Feed