PM Garib Kalyan Anna Yojana का अब तीन महीने और मिलेगा लाभ, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

PM Garib Kalyan Anna Yojana: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार को समाप्त हो रहे 80 करोड़ गरीबों को हर महीने 5 किलो गेहूं और चावल मुफ्त देने की योजना अब 31 दिसंबर, 2022 तक चलेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) अप्रैल 2020 में गरीबों की मदद के लिए शुरू की गई थी, जिनकी आजीविका कोरोनवायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से देशव्यापी लॉकडाउन से बंद कर दी गई थी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर।

मुख्य बातें
  1. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सरकार ने 3 महीने और बढ़ाया
  2. 80 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
  3. अप्रैल 2020 में गरीबों की मदद के लिए शुरू की गई थी योजना

PM Garib Kalyan Anna Yojana: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने अगले 3 महीने के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (मुफ्त राशन) योजना का विस्तार करने का फैसला किया है। इस पर करीब 44,700 करोड़ रुपए की लागत आएगी। योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो गेहूं और चावल हर महीने दिया जाता है। साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सरकार ने 3 महीने और बढ़ाया

End Of Feed