PM-Kisan की 12वीं किस्तः 10 करोड़ किसानों को हो सकता है लाभ, पर नहीं किया यह काम तो अटक सकती है रकम

पीएम-किसान योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी। योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 2,000 रुपए की तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है। अब तक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान के तहत दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है।

PM-Kisan की किस्त को DBT की मदद से सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) सरकार सोमवार (17 अक्टूबर, 2022) को पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 12वीं किस्त जारी करेगी। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के जरिए 16,000 करोड़ रुपए सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचाए जाएंगे। माना जा रहा है कि इससे 10 करोड़ किसानों को लाभ होने की उम्मीद है। ध्यान देने वाली बात है कि यह रकम त्यौहारी मौसम के बीच ट्रांसफर की जाएगी। ऐसे में इसे देश के लाखों किसानों के लिए दिवाली के एडवांस तोहफा के तौर पर देखा जा रहा है।

दरअसल, पीएम देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में सुबह साढ़े 11 बजे 'पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022' का उद्घाटन करेंगे। के दौरान किस्त की राशि जारी करेंगे। पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, किसान कल्याण के लिए पीएम की लगातार प्रतिबद्धता के प्रतिबिंब में कार्यक्रम के दौरान पीएम-किसान के तहत पीएम मोदी डीबीटी से 16,000 करोड़ रुपए की 12वीं किस्त राशि जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री ने रविवार देर शाम अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में ट्वीट भी किया:

End Of Feed