PM Kisan Samman Nidhi: साढ़े आठ करोड़ किसानों को मिलेगी 14वीं किस्त, यूं स्टेटस कर सकते हैं चेक
PM Kisan Samman Nidhi Latest News: पीएम किसान योजनी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी और अहम जानकारी आप pmkisan.gov.in पर पा सकते हैं। वैसे, इसके अलावा पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर भी है जो कि इस प्रकार है: 155261 / 011-24300606।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
PM Kisan Samman Nidhi Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार (27 जुलाई, 2023) को पीएम-किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की अगली किस्त जारी करेंगे। स्कीम की 14वीं किस्त के तौर पर लगभग साढ़े आठ करोड़ किसान लाभार्थियों को करीब 17,000 करोड़ रुपए जारी करेंगे।
सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचेगी रकमसरकारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी राजस्थान के सीकर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए यह रकम लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कराएंगे। यह वित्तीय सहायता किसानों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी और उनके कल्याण में योगदान देगी।
किसानों को यह सौगात भी देंगे नरेंद्र मोदीबयान में आगे यह भी जानकारी दी गई कि कार्यक्रम में मोदी देश को 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) समर्पित करेंगे। सरकार चरणबद्ध तरीके से देश में खुदरा उर्वरक दुकानों को पीएम किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित कर रही है। ये केंद्र किसानों को कृषि-कच्चा माल, मिट्टी परीक्षण, बीज और उर्वरक की सुविधा प्रदान करेंगे।
PM-Kisan के तहत कितनी मिलती है मदद?प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई। इस स्कीम के तहत डीबीटी प्रणाली के जरिए देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में तीन समान किस्तों में प्रति साल 6,000 रुपए दिए जाते हैं। अब तक देशभर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.42 लाख करोड़ रुपए से अधिक का लाभ प्रदान किया जा चुका है।
योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी है यह कामवैसे, पीएम किसान के तहत पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है। यह काम वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिए किया जा सकता है। आप ओटीपी आधारित ई-केवाईसी पीएम किसान के पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। हालांकि, यह काम नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर बायोमीट्रिक तरीके से भी कराया जा सकता है।
गड़बड़ हो तब इस तरह पा सकते हैं मददपीएम किसान योजनी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी और अहम जानकारी आप pmkisan.gov.in पर पा सकते हैं। वैसे, इसके अलावा पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर भी है जो कि इस प्रकार है: 155261 / 011-24300606।
...तो इस तरह चेक कर सकेंगे स्टेटसपीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा अपना स्टेटस जानने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वहां होम पेज पर किनारे "Know your Status" सेक्शन पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुलकर आएगा। वहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालनेके साथ कैप्चा कोड डालकर डेटा हासिल हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited