'ये मिशन नहीं मजबूरी है...' विपक्षी एकता पर जमकर बरसे PM Modi; पढ़ें संबोधन की 10 बड़ी बातें

NDA Meeting: पीएम मोदी ने कहा, हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की। हम विपक्ष में रहे लेकिन देश के विकास में न रोड़े अटकाए और न ही रूकावट बने। उन्होंने कहा, NDA का गठन देश में स्थिरता लाने के लिए हुआ था।

एनडीए की बैठक में पीएम मोदी

NDA Meeting: देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA Meeting) की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, एक तरह से NDA अटल जी की एक ओर से विरासत है जो हमें जोड़े हुए है। NDA के निर्माण में आडवाणी जी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी और वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, हाल ही में NDA के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं, ये 25 वर्ष देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं। उन्होंने कहा, NDA के 25 वर्षों की इस यात्रा के साथ एक और संयोग जुड़ा है। ये वह समय है, जब हमारा देश आने वाले 25 वर्षों में एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कदम बढ़ा रहा है। ये लक्ष्य विकसित भारत का है, आत्मनिर्भर भारत का है।

विपक्ष में रहकर हमने की सकारात्मक राजनीति

पीएम मोदी ने कहा, हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की। हमने विपक्ष में रहकर सरकारों का विरोध किया, उनके घोटालों को सामने लाए लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया और न ही विदेशी ताकतों की मदद मांगी। उन्होंने कहा, हमारे देश में राजनीतिक गठबंधनों की एक लंबी परंपरा रही है, लेकिन जो भी गठबंधन नकारात्मकता के साथ बने वह कभी भी सफल नहीं हो पाए। कांग्रेस ने 90 के दशक में देश में अस्थिरता लाने के लिए गठबंधनों का इस्तेमाल किया। कांग्रेस ने सरकारें बनाईं और सरकारें बिगाड़ीं।

End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed