आजादी का ये अमृतकाल देश की विविधताओं का, विविध धाराओं का संगमकाल है- काशी तेलुगु संगमम में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि विविधताओं के इन संगमों से राष्ट्रीयता का अमृत निकल रहा है, जो भारत को अनंत भविष्य तक ऊर्जावान रखेगा। उन्‍होंने कहा- "काशी से जुड़ा हर व्यक्ति जानता है कि काशी और काशीवासियों का तेलुगु लोगों से कितना गहरा रिश्ता है। जैसे ही काशी में कोई तेलुगू व्यक्ति आता है, कई काशीवासियों को लगता है कि उनके परिवार का ही कोई सदस्य आ गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी तेलुगु संगमम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में आयोजित काशी तेलुगुसंगमम को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन 'गंगा और गोदावरी नदियों के संगम' जैसा है। उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तेलुगु भाषी लोगों का अपने संसदीय क्षेत्र में स्वागत किया। इस कार्यक्रम को उन्होंने वर्चुअली संबोधित किया।

संबंधित खबरें

क्या कहा पीएम मोदी ने

संबंधित खबरें

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जैसे काशी ने तेलुगुलोगों को अपनाया, आत्मसात किया, वैसे ही तेलुगुलोगों ने काशी को अपनी आत्मा से जोड़कर रखा है। यहां तक कि पवित्र तीर्थ वेमुलावाड़ा को 'दक्षिण काशी' कहकर बुलाया जाता है। पीएम मोदी ने कहा- "कुछ जिम्मेदारियों के कारण मैं वहां उपस्थित नहीं हूं, लेकिन मन से मुझे आपके बीच होने का एहसास हो रहा है। काशी के घाट पर ये गंगा-पुष्करालु उत्सव, गंगा और गोदावरी के संगम की तरह है। ये भारत की प्राचीन सभ्यताओं, संस्कृतियों और परम्पराओं के संगम का उत्सव है। आजादी का ये अमृतकाल देश की विविधताओं का, विविध धाराओं का संगमकाल है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed