लगातार दूसरी बार मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाइयों का तांता, जानिए किसने क्या कहा
पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरी बार पदक जीता है और इसे लेकर उन्हें बधाइयों का दौर जारी है। पीएम मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं और हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है।
नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरी बार पदक जीता है और इसे लेकर उन्हें बधाइयों का दौर जारी है। गत चैंपियन नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक की भालाफेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए, लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मार ली। 26 वर्ष के नीरज का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर फेंका जो इस सत्र का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। इसके अलावा उनके पांचों प्रयास फाउल रहे। उन्होंने तोक्यो में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ पीला तमगा जीता था। नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं और हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा है कि वह उत्कृष्टता के साकार रूप हैं। तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने 89 . 45 मीटर का थ्रो फेंककर पेरिस में रजत पदक हासिल किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं । बार बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दी है । भारत हर्षित है कि उन्होंने एक बार फिर ओलंपिक में सफलता पाई है। उन्होंने कहा, रजत जीतने पर उन्हें बधाई । वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिये प्रेरित करते रहेंगे।
अमित शाह ने कहा -अभूतपूर्व, आपने राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है।
शाबाश चैंपियन. #ParisOlympics2024 में #रजत पदक जीतने पर बधाई।
आपने भारतीय खेलों के इतिहास में एक गौरवशाली प्रसंग लिख कर तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है। राष्ट्र आपके उल्लेखनीय पराक्रम से प्रसन्न है।
राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई,
राजनाथ नेकहा- असाधारण एथलीट, नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक में उनकी अद्भुत उपलब्धि और रजत पदक जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। वह कड़ी मेहनत, समर्पण और निरंतरता का प्रतीक हैं। उनकी सफलता से पूरा देश खुश है।
सीएम योगी ने दी एक्स पर बधाई -
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा-
एक उल्लेखनीय उपलब्धि! टोक्यो से पेरिस तक अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए, #ParisOlympics2024 में पुरुषों की भाला फेंक में रजत पदक जीता है।
नीरज, आपकी उत्कृष्टता और समर्पण की निरंतर खोज ने हमें एक बार फिर गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि आपके असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प को उजागर करती है, यह साबित करती है कि महानता दृढ़ता के माध्यम से हासिल की जाती है।
इस उपलब्धि पर बधाई!
हरियााणा के सीएम नायब सैनी ने भी नीरज को बधाई दी।
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई-
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- नीरज आपने फिर कर दिखाया। 2 ओलंपिक में 2 मेडल इस अनुकरणीय उपलब्धि के लिए नीरज को बधाई! आपकी प्रतिबद्धता और निरंतरता ने पूरे देश को प्रेरित किया है!
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई
पीयूष गोयल ने इस अंदाज में दी बधाई
नीरज का लगातार दूसरा पदक नीरज लगातार दो ओलंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा का पदक जीतने वाले तीसरे और ट्रैक और फील्ड के पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए । उनसे पहले पहलवान सुशील कुमार (2008 और 2012) और बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ( 2016 और 2021 ) यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं, गोल्ड मेडल विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम को हांगझोउ एशियाई खेलों में नीरज से प्रतिस्पर्धा करनी थी लेकिन आखिरी मौके पर चोट के कारण उन्होंने नाम वापिस ले लिया । नीरज ने उन्हें 2018 एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में हराया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited