पीएम मोदी और लक्सन ने किया रायसीना डायलॉग का उद्घाटन; न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने कही ये बड़ी बातें
PM Modi-Christopher Luxon: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इन दिनों भारत दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी और लक्सन ने तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया । इसमें 125 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं । पीएम लक्सन ने इस दौरान क्या कुछ कहा, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

तीन दिवसीय रायसीना डॉयलॉग का संयुक्त रूप से हुआ उद्घाटन।
Raisina Dialogue: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा कि हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में भारत को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी है । दुनिया की सबसे अधिक गतिशील अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनकर न्यूजीलैंड और भारत दोनों सौभाग्यशाली हैं । आने वाले समय में विश्व की अर्थव्यवस्था में इस क्षेत्र का योगदान दो तिहाई होगा और 20230 तक ये दो तिहाई मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं का घर होगा । लक्सन राजधानी में आज से शुरू हुए रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे ।
तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग का संयुक्त रूप से हुआ उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी और लक्सन ने तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया । इसमें 125 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं । इससे पहले दिन में हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि रग्बी की भाषा में कहूं तो हम दोनों अपने संबंधों के उज्जवल भविष्य के लिए फ्रंट अप के लिए तैयार हैं । दोनों देशों की साझेदारी दोनों देशों लोगों के लिए मैच जीतने वाली साझेदारी होगी ।
पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए हुए हैं, इससे पहले दिन में हैदराबाद हाउस में उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई । दोनों देशों ने 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें रक्षा और सुरक्षा साझेदारी,व्यापार और आर्थिक समझौते बागवानी-कृषि, पर्यावरण, शिक्षा और खेल से जुड़े हैं । भारतीय विदेश मंत्रालय में पूर्वी डेस्क के सचिव जयदीप मजूमदार ने मीडिया को ये जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा दोनों देश मुक्त व्यापार , कौशल विकास और प्रशिक्षित मानव संसाधन पर मिल कर काम करेंगे ।
मजूमदार ने बताया कि प्रधानमंत्री नने के बाद लक्सन की ये पहली भारत यात्रा है वे नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए हैं । पहली बार न्यूजीलैंड का कोई प्रधानमंत्री इतने बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आया है जिसमें उनकी कैबिनेट के तीन मंत्री , व्यापार जगत के गणमान्य लोग और अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधी हैं। दोनों नेताओं के बीच खालिस्तानी गतिविधियों और आतंकवाद के मुद्दे पर भी बात हुई और इनके खिलाफ मिल कर जंग लड़ने पर सहमति बनी।
मुंबई में भारत के प्रमुख उद्योगपतियों से मिलेंगे पीएम लक्सन
जयदीप मजूमदार ने बताया कि न्यूजीलैंड अब हिंद प्रशांत महासागर पहल (आईपी ओआई ) का सदस्य बन गया है जिसको लेकर भारत बहुत खुश है । इसके अलावा न्यूजीलैंड आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन का भी सदस्य बन गया है । अपनी पांच दिन की यात्रा में लक्सन मंगलवार को भारत के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलेंगे, आईआईटी दिल्ली में एक समारोह में हिस्सा लेंगें, 19 मार्च को मुंबई चले जायेंगे । जहां वे भारत के प्रमुख उद्योगपतियों से मिलेंगे । दो दिन बाद न्यूजीलैंड की नौसेना का जहाज मुंबई पहुंच रहा है । दोनों देश हिंद प्रशांत महासागर में सागर सुरक्षा पर मिल कर काम करेंगे और साझी टास्क फोर्स का गठन करेंगे । लक्सन 20 मार्च को मुंबई से ऑकलैंड के लिए रवाना हो जायेंगे ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में गोताखोरी करना पसंद है मुझे। सियासत की खबरों और विदेश महकमे से जुड़ी खबरों को खंगालने के साथ गायिकी का भी शौक रखती हूं। हर पल कुछ न...और देखें

जिन हथियारों के भरोसे कश्मीर में आतंक मचाना चाहते थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने उसे ही लिया पकड़; लिस्ट में AK-47 से लेकर ग्रेनेड तक शामिल

औरंगजेब विवाद के बीच विहिप प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में हुमायूं के मकबरे का किया निरीक्षण, कह दी ये बात

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर उमड़ी भारी भीड़, अफरातफरी का माहौल, कई ट्रेनें लेट; जानें ताजा हालात

पंजाब से असम भेजा गया कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल था माफिया

Chhattisgarh Naxal Operation: बीजापुर में नक्सिलयों का IED ब्लास्ट, 2 जवान घायल, पहले 22 ने किया था सरेंडर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited