पीएम मोदी और मैक्रों ने जयपुर में ली चाय की चुस्की, फ्रांस के राष्ट्रपति ने UPI से किया पेमेंट

Rajasthan News Today: राजस्थान के जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने जयपुर में रोड शो निकाला। दोनों ने एक दुकान पर एकसाथ चाय की चुस्की ली और एक-दूसरे के साथ चर्चा की। चाय पर चर्चा के बीच कुछ रोचक तस्वीरें सामने सामने आई। इमैनुएल मैक्रों ने भुगतान करने के लिए UPI का उपयोग किया।

इमैनुएल मैक्रों ने UPI का किया इस्तेमाल।

PM Modi-President Macron in Jaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को यहां परकोटे में स्थित जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो किया। रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। जयपुर दौरे के दौरान दोनों नेताओं ने चाय पर चर्चा करते नजर आए। मोदी और मैक्रों जयपुर में एक दुकान पर चाय की चुस्की लेते नजर आए।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने UPI से किया चाय की पेमेंट

राजस्थान के जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर में एक चाय की दुकान पर गए और एक कप चाय पीते हुए एक-दूसरे से बातचीत की। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भुगतान करने के लिए UPI का उपयोग किया।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों ने साथ किया रोड शो

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों खुली छत वाले एक वाहन में सवार थे। दोनों नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया। मैक्रों कई जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के दौरान हाथ जोड़कर 'नमस्ते' करते दिखे। लोगों ने 'मोदी मोदी' के नारे भी लगाए। उन पर अनेक स्थानों पर फूलों की वर्षा की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में तिरंगे तथा फ्रांस के राष्ट्रध्वज ले रखे थे। कई लोगों ने हाथों में मोदी व मैक्रों के पोस्टर थामे हुए थे। सड़क पर मोदी व मैक्रों के कटआउट भी लगाए गए थे।

End Of Feed