दुर्लभ! राहुल-मोदी एक साथ, संसद में जब PM ने कांग्रेस नेता को किया इशारा, देखने लायक नजारा, Video

PM Modi Meets Rahul Gandhi : कोटा से भाजपा सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा का स्पीकर चुने गए। स्पीकर चुने जाने पर पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित सदन के सदस्यों ने उन्हें धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि बिरला के अनुभव का लाभ नवनिर्वाचित सदस्यों को मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह विपक्ष की आवाज सुनेंगे।

संसद में राहुल ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया।

मुख्य बातें
  • ओम बिरला राजस्थान के कोटा से तीसरी बार लोकसभा सदस्य हैं
  • उन्हें लगातार दूसरी बार लोकसभा का स्पीकर चुना गया है
  • स्पीकर चुने जाने पर पीएम मोदी, राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी

PM Modi Meets Rahul Gandhi : राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला बुधवार को लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए। बुधवार को 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का समर्थन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। इसके बाद एनडीए ने ध्वनिमत से इस प्रस्ताव को पारित कर दिया। इंडिया गठबंधन ने स्पीकर पद के लिए कांग्रेस सांसद के सुरेश को उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्हें जीत के लिए जरूरी सदस्यों का समर्थन नहीं मिला। स्पीकर पद के लिए चुने जाए पर पीएम मोदी ने ओम बिरला को बधाई दी।

अपनी सीट से उठे पीएम और बिरला की सीट तक चलकर गए

बिरला के ध्वनिमत से स्पीकर चुने जाने पर पीएम मोदी अपनी सीट से उठे और अपनी सीट से कुछ दूरी पर बैठे बिरला तक पहुंचे। उन्हें अपनी आता देख बिरला भी अपनी सीट से उठे और हाथ जोड़कर पीएम का धन्यवाद दिया। पीएम ने भी उन्हें प्रणाम किया और हाथ मिलाया। इसी बीच, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बिरला को बधाई देने पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष को आता देख पीएम ने उन्हें बिरला को धन्यवाद देने का इशारा किया। फिर पीएम और राहुल बिरला को स्पीकर के आसन तक लेकर गए। एक मंच पर पीएम मोदी और राहुल का एक साथ नजर आना ऐतिहासिक घटना है। इससे पहले इस तरह से वह कभी एक दूसरे के साथ नहीं दिखे हैं।

End Of Feed