नए अध्याय की शुरुआत- PM मोदी और शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का किया उद्घाटन; जानिए खास बातें
India Bangladesh Friendship Pipeline: पीएम मोदी ने भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन परियोजना की नींव 2018 में रखी थी। जिसके बाद कोरोना ने इसके निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाया। इस पाइपलाइन का निर्माण भारत और बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से किया है। इस परियोजना के पूरा होने से बांग्लादेश को काफी फायदा होगा।
बांग्लादेश को डीजल की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन का उद्घाटन
India
पहली सीमा पार ऊर्जा पाइपलाइन
पीएम मोदी और उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने शनिवार को वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पहली सीमा पार ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन किया। पहली क्रॉस-बॉर्डर फ्रेंडशिप पाइपलाइन को 377 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समय, भारत से बांग्लादेश को डीजल आपूर्ति 512 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग से की जाती है। 131.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से असम में नुमालीगढ़ से बांग्लादेश तक हर साल 10 लाख टन डीजल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ परिवहन व्यय कम होगा, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।
क्या कहा पीएम ने
पीएम मोदी ने इसके उद्घाटन के दौरान इस बात पर भी प्रकाश डाला कि इसका उद्घाटन बांग्लादेश के संस्थापक और शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की जयंती के एक दिन बाद हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त परियोजना उनकी 'सोनार बांग्ला' दृष्टि का एक आदर्श उदाहरण है। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा- "पिछले कुछ वर्षों में, पीएम शेख हसीना के कुशल नेतृत्व में, बांग्लादेश ने उल्लेखनीय प्रगति की है। हर भारतीय को उस पर गर्व है और हमें खुशी है कि हम बांग्लादेश की इस विकास यात्रा में योगदान दे पाए हैं। यह संयुक्त परियोजना उनके 'सोनार बांग्ला' विजन का एक आदर्श उदाहरण है।"
खास बातें
- दोनों देशों के बीच ऊर्जा पाइपलाइन का निर्माण 377 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है, जिसमें से पाइपलाइन का बांग्लादेश वाला हिस्सा लगभग 285 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। लागत अनुदान सहायता के तहत भारत सरकार द्वारा वहन की गई है।
- पाइपलाइन में हाई-स्पीड डीजल के एक मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) परिवहन की क्षमता है। यह शुरुआत में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई-स्पीड डीजल की आपूर्ति करेगा।
- पूरी पाइपलाइन 131.5 किमी लंबी है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जून में प्रायोगिक आधार पर डीजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
- पाइपलाइन के माध्यम से भारत से बांग्लादेश में डीजल आयात करने के लिए 2017 में एक दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से दिनाजपुर के परबतीपुर में मेघना पेट्रोलियम डिपो तक फैला हुआ है।
- पहले, बांग्लादेश भारत से डीजल आयात करने के लिए रेलगाड़ियों का उपयोग करता था। अब पाइप लाइन जरिए होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Saif Ali Khan Knife Attack: 1000 CCTV कैमरे और 12वीं मंजिल... आखिर कैसे जहांगीर के कमरे में दाखिल हुआ हमलावर?
सैफ अली खान पर 6 बार धारदार हथियार से वार, नौकरानी पर शक की सुई, फारेंसिक टीम खंगाल रही सबूत
सैफ अली खान पर हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती; अटैक में घर की मेड भी हुई घायल
ISRO SpaDeX Mission: स्पैडेक्स मिशन ने सफलापूर्वक की डॉकिंग, ऐसा करने वाला भारत बना चौथा देश
Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में मौसम का डबल अटैक, ठंड के बीच बारिश से बढ़ी शीतलहर; जानें अपने राज्य का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited