नए अध्याय की शुरुआत- PM मोदी और शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का किया उद्घाटन; जानिए खास बातें

India Bangladesh Friendship Pipeline: पीएम मोदी ने भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन परियोजना की नींव 2018 में रखी थी। जिसके बाद कोरोना ने इसके निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाया। इस पाइपलाइन का निर्माण भारत और बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से किया है। इस परियोजना के पूरा होने से बांग्लादेश को काफी फायदा होगा।

बांग्लादेश को डीजल की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन का उद्घाटन

India Bangladesh Friendship Pipeline: शनिवार को पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीने ने संयुक्त रूप से भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन किया। इसके उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह एक नए अध्याय की शुरुआत है।

संबंधित खबरें

पहली सीमा पार ऊर्जा पाइपलाइन

संबंधित खबरें

पीएम मोदी और उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने शनिवार को वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पहली सीमा पार ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन किया। पहली क्रॉस-बॉर्डर फ्रेंडशिप पाइपलाइन को 377 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समय, भारत से बांग्लादेश को डीजल आपूर्ति 512 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग से की जाती है। 131.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से असम में नुमालीगढ़ से बांग्लादेश तक हर साल 10 लाख टन डीजल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ परिवहन व्यय कम होगा, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed