विजयघाट पहुंचकर इन दिग्गजों ने लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी बोले- 'जय जवान, जय किसान'

PM Modi on Lal Bahadur Shashtri Jayanti: लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती के मौके पर दिल्ली के राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने उनको पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और 'जय जवान, जय किसान' का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है।

राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि।

Lal Bahadur Shashtri News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती के मौके पर कहा है कि भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में शास्त्री जी का नेतृत्व अनुकरणीय है। पीएम मोदी और कई दिग्गजों ने विजयघाट पहुंचकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

लाल बहादुर शास्त्री को पीएम मोदी ने किया नमन

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर स्मरण करता हूं। उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और 'जय जवान, जय किसान' का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है। हम हमेशा मजबूत भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए काम करते रहेंगे।'

इन नेताओं ने शास्त्री जी को अर्पित की पुष्पांजलि

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर दिल्ली के विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
End Of Feed