'PM Modi और अमेरिकी राष्ट्रपति Trump एक जैसे, दोनों ऑन द स्पॉट लेते हैं अपने फैसले'
पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा ने पीएम मोदी के अन्य वैश्विक नेताओं के साथ रिश्ते को लेकर खास बात की। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक जैसे हैं, दोनों अपने फैसले ऑन द स्पाट लेते हैं।



PM Modi और अमेरिकी राष्ट्रपति Trump (फाइल फोटो)
पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ कई वैश्विक मुद्दों समेत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपने रिश्तों के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अमेरिका में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का भी जिक्र किया। पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा ने बताया, 'जब अमेरिका में हाउडी मोदी इवेंट था, उस समय मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिला था। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से कहा था, कार्यक्रम में इतने सारे लोग आए हैं, चलिए सैर करते और सभी से मिलते हैं। इसके बाद ट्रंप ने अपनी सिक्योरिटी से पीछे हटने के लिए कहा और सभी से मिलने चले गए। राष्ट्रपति ट्रंप अपने फैसले ऑन द स्पॉट खुद करते हैं। ऐसे ही पीएम मोदी भी करते हैं। यही कारण है कि शीर्ष नेताओं के बीच गहरी दोस्ती और एक-दूसरे पर भरोसा है। मेरा मानना है कि पीएम मोदी सभी सलाहकारों की बात सुनते हैं और निर्णय अपना करते हैं।'
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में टेबल पर बैठकर बातचीत करने से इसका हल किया जा सकता है। पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा ने कहा, 'मुझे कूटनीति के क्षेत्र में कुल 53 साल हो गए। मैंने बहुत से देशों में जंग देखी है। हाल ही में मैं जब सूडान और दक्षिण सूडान में राजदूत था। वहां पर जंग होती थी, लेकिन वे टेबल पर बैठकर बातचीत करते थे। 10 मिनट के बाद सारे समझौते ठप्प हो जाते थे और फिर जंग होता था। लेकिन, अंत में जब कोई जंग रूका तो वो टेबल पर समझौता होने के बाद।'
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' से जुड़े पीएम मोदी; अपने पहले पोस्ट में शेयर की राष्ट्रपति ट्रंप के साथ की तस्वीर
उन्होंने आगे कहा, विश्वयुद्ध में भी यह देखने को मिला कि, जब फौज लड़ते-लड़ते थक गई, तो टेबल पर बैठकर बात करने से युद्ध खत्म हुआ। वहीं, अभी रूस और यूक्रेन का जो युद्ध चल रहा है, इसमें भी अंत में टेबल पर बैठकर ही खत्म करना होगा। ऐसे में पीएम मोदी इस पर बिल्कुल सही हैं।
पड़ोसी मुल्क चीन को लेकर पीएम मोदी के दिए स्टेटमेंट पर पूर्व राजनयिक ने कहा, पीएम मोदी ने बिल्कुल सही कहा कि 2020 में गलवान घाटी में जो हुआ था, उसके बाद स्थिति काफी बेहतर हो चुकी है। लेकिन, एक चीज है कि हम भरोसा नहीं कर सकते। चीन की छवि ऐसी ही रही है कि वो कहता कुछ है और करता कुछ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
संभलवासी ध्यान दें.. नवरात्रि पर खुले में मीट बेचने पर रोक, उल्लघंन पर होगी कार्रवाई, अलर्ट मोड पर प्रशासन
BJP की सांठगांठ के कारण बैंकिंग क्षेत्र संकट में, जूनियर कर्मचारी परेशान, राहुल ने बोला सरकार पर हमला
ISRO का एक और कमाल, LVM3 के लिए सेमीक्रायोजेनिक इंजन बनाने की दिशा में मिली अहम कामयाबी
विवादित टिप्पणी मामले में फंसे कुणाल कामरा के लिए यूबीटी सांसद संजय राउत ने की विशेष सुरक्षा की मांग, कंगना रनौत को लेकर कही ये बात
सुकमा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई 'नक्सलवाद पर एक और प्रहार', अमित शाह ने बताया संकल्प का हिस्सा
Chaitra Navratri 2025 Puja Vidhi: चैत्र नवरात्रि में माता रानी की पूजा कैसे करें, यहां देखें सरल विधि, मंत्र, सामग्री लिस्ट और भोग
संभलवासी ध्यान दें.. नवरात्रि पर खुले में मीट बेचने पर रोक, उल्लघंन पर होगी कार्रवाई, अलर्ट मोड पर प्रशासन
Anupama के इस कलाकार को दी गई शो छोड़ने की धमकी, कहा 'एक महिला मुझे बार-बार...'
Bihar Board 10th Compartmental Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं में फेल स्टूडेंट्स को मिलेगा पास होने का मौका, इन तरीकों से बढ़ेगा नंबर
Gangaur Mehndi Design 2025: गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर, कमल की ट्रेंडी मेहंदी, गणगौर के लिए सेलेक्ट करें, सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited