Dindori Accident: ड्राइवर गिरफ्तार, CM ने कहा- करेंगे कठोर कार्रवाई; पीएम मोदी ने मृतकों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की

Dindori Accident: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में सवारी वाहन के पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

Dindori Accident

पीएम मोदी ने डिंडोरी सड़क दुर्घटना में मृतकों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

Dindori Accident: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में सवारी वाहन के पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावितों की मदद का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह बिछिया थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना में 14 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया है।

मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे।’’ उन्होंने कहा, ‘इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है।’ बाद में पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी तथा घायलों को 50000 रुपये दिये जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में हताहत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्हाेंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके डिंडोरी पहुंचीं और प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाया। साथ ही सरकार की ओर से मुहैया कराई गई सहायता के बारे में बताया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited