सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि मैं उनकी सेवा नहीं कर सकता- जानिए आखिर ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के नागरिकों को भी शामिल करने की योजना की शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में बुजुर्गों से माफी मांगी।

पीएम मोदी ने बुजुर्गों से मांगी माफी

पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों से माफी मांगी है। पीएम मोदी जब अचानक से अपने मंच से बुजुर्गों से माफी मांगे तो लोग हैरान रह गए। पीएम मोदी ने ये माफी दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से मांगी है। जो आयुषमान भारत से संबंधित है।

दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारों पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘राजनीतिक हितों’ के चलते आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू नहीं करने को लेकर मंगलवार को दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि इन दोनों राज्यों के बुजुर्गों को इसके विस्तारित कार्यक्रम के तहत मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल पाएगा।

End Of Feed