PM Modi : यूक्रेन, पोलैंड की यात्रा पूरी कर स्वदेश लौटे PM मोदी, कीव में जेलेस्की से मिले, युद्ध पर हुई चर्चा
Narendra Modi : पोलैंड की यात्रा पर 45 साल बाद कोई भारतीय पीएम गया जबकि यूक्रेन में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी। पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में अपना पूरा सहयोग का भरोसा दिया।
पोलैंड-यूक्रेन का दौरा कर दिल्ली लौटे पीएम मोदी।
- दो देशों की यात्रा के बाद शनिवार को स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- 21 और 22 अगस्त को पोलैंड और 23 अगस्त को यूक्रेन गए थे पीएम
- मध्य यूरोप और पूर्वी यूरोप के देशों से अब घनिष्ठता बढ़ा रहा है भारत
Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो देशों की यात्रा पूरी कर शनिवार को स्वदेश लौट आए। 21 और 22 अगस्त को पीएम पोलैंड की यात्रा पर थे और 23 अगस्त को उन्होंने यूक्रेन का 7 घंटों का संक्षिप्त दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोनों देशों का यह दौरा काफी अहम है। पोलैंड की यात्रा पर 45 साल बाद कोई भारतीय पीएम गया जबकि यूक्रेन में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी। पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में अपना पूरा सहयोग का भरोसा दिया।
ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे पीएम मोदी
इन दोनों देशों में पीएम का यूक्रेन दौरा बेहद खास रहा। वह पोलैंड से 10 घंटों का सफर करने के बाद शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे और उस जगह गए जहां रूस के मिसाइल हमले में बच्चों की मोत हुई। यहां पीएम ने जेलेंस्की के साथ मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। यूक्रेन में पीएम मोदी की राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता हुई और आपसी हित के कई क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी थे।
जेलेस्की से रूस-यूक्रेन युद्ध पर की चर्चा
रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने जेलेंस्की से अलग से मुलाकात की। पीएम ने कहा कि भारत कभी तटस्थ नहीं रहा। वह युद्ध के लिए पहले दिन से एक पक्ष है और यह पक्ष शांति का है। पीएम मोदी ने फिर दोहराया कि इस समस्या का समाधान जंग से नहीं बल्कि बातचीत से होगा। उन्होंने कहा कि युद्ध समाप्त करने और शांति के लिए यूक्रेन यदि एक कदम चलेगा तो भारत दो कदम आगे बढ़ेगा। पीएम ने युद्ध खत्म करने में जेलेंस्की के प्रयासों में हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया।
यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए क्या है कांग्रेस का प्लान? AAP से नहीं होगा गठबंधन, इस दिग्गज ने बताई वजह
जेलेंस्की ने पीएम की यात्रा को ऐतिहासिक बताया
पीएम मोदाी से मुलाकात के जेलेंस्की ने कहा कि भारत उनके देश और रूस के बीच युद्ध समाप्त कराने के वैश्विक कूटनीतिक प्रयासों में एक 'महत्वपूर्ण' भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि वह भारत की यात्रा करने को लेकर उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां द्विपक्षीय वार्ता के दौरान जेलेंस्की को भारत यात्रा का निमंत्रण दिया, जिसके बाद उन्होंने यह टिप्पणी की। द्विपक्षीय वार्ता के बाद भारतीय मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा, 'मोदी की यात्रा ऐतिहासिक है।' उन्होंने कहा कि भारत को यूक्रेन का साथ देने की जरूरत है, न कि अमेरिका और रूस के बीच संतुलन साधने की। जेलेंस्की ने कहा, 'जब आप रणनीतिक साझेदारी, कुछ बातचीत शुरू करते हैं, तो आपको समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि फिर से मुलाकात करना अच्छा रहेगा, और अगर हमारी बैठक भारत में होगी, तो मुझे खुशी होगी।' उन्होंने कहा, 'मुझे काफी जरूरत है कि आपका देश हमारे पक्ष में रहे...।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी, नाइजीरिया में टैंकर विस्फोट में 70 लोगों की मौत; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited