PM Modi : यूक्रेन, पोलैंड की यात्रा पूरी कर स्वदेश लौटे PM मोदी, कीव में जेलेस्की से मिले, युद्ध पर हुई चर्चा

Narendra Modi : पोलैंड की यात्रा पर 45 साल बाद कोई भारतीय पीएम गया जबकि यूक्रेन में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी। पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में अपना पूरा सहयोग का भरोसा दिया।

पोलैंड-यूक्रेन का दौरा कर दिल्ली लौटे पीएम मोदी।

मुख्य बातें
  • दो देशों की यात्रा के बाद शनिवार को स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 21 और 22 अगस्त को पोलैंड और 23 अगस्त को यूक्रेन गए थे पीएम
  • मध्य यूरोप और पूर्वी यूरोप के देशों से अब घनिष्ठता बढ़ा रहा है भारत
Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो देशों की यात्रा पूरी कर शनिवार को स्वदेश लौट आए। 21 और 22 अगस्त को पीएम पोलैंड की यात्रा पर थे और 23 अगस्त को उन्होंने यूक्रेन का 7 घंटों का संक्षिप्त दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोनों देशों का यह दौरा काफी अहम है। पोलैंड की यात्रा पर 45 साल बाद कोई भारतीय पीएम गया जबकि यूक्रेन में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी। पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में अपना पूरा सहयोग का भरोसा दिया।

ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे पीएम मोदी

इन दोनों देशों में पीएम का यूक्रेन दौरा बेहद खास रहा। वह पोलैंड से 10 घंटों का सफर करने के बाद शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे और उस जगह गए जहां रूस के मिसाइल हमले में बच्चों की मोत हुई। यहां पीएम ने जेलेंस्की के साथ मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। यूक्रेन में पीएम मोदी की राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता हुई और आपसी हित के कई क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी थे।

जेलेस्की से रूस-यूक्रेन युद्ध पर की चर्चा

रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने जेलेंस्की से अलग से मुलाकात की। पीएम ने कहा कि भारत कभी तटस्थ नहीं रहा। वह युद्ध के लिए पहले दिन से एक पक्ष है और यह पक्ष शांति का है। पीएम मोदी ने फिर दोहराया कि इस समस्या का समाधान जंग से नहीं बल्कि बातचीत से होगा। उन्होंने कहा कि युद्ध समाप्त करने और शांति के लिए यूक्रेन यदि एक कदम चलेगा तो भारत दो कदम आगे बढ़ेगा। पीएम ने युद्ध खत्म करने में जेलेंस्की के प्रयासों में हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया।
End Of Feed