PM Kanyakumari Meditation Video: कन्याकुमारी में पीएम मोदी ने की भगवती अम्मन देवी की पूजा, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लगायेंगे ध्यान

पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में कन्याकुमारी स्थित ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से एक जून की शाम तक ध्यान करेंगे, वह उस शिला पर ध्यान करेंगे जहां स्वामी विवेकानंद ने 1892 में साधना की थी।

कन्याकुमारी में पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लगायेंगे ध्यान

PM Modi in Vivekananda Rock Memorial: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे का ध्यान लगाने के लिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे।मोदी निकटवर्ती तिरुवनंतपुरम से यहां पहुंचे हैं और उनका भगवती अम्मन मंदिर में पूजा करने तथा बाद में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचकर लगभग दो दिन तक ध्यान लगाने का कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री एक जून को अपनी रवानगी से पहले तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं।मोदी के इस कार्यक्रम के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा सहित सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं। प्रख्यात हिंदू संत (विवेकानंद) के नाम पर बना यह स्मारक समुद्र के मध्य में स्थित है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने बताया कि आज (बृहस्पतिवार) शाम लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के समापन के बाद मोदी स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए स्मारक 'रॉक मेमोरियल' में ध्यान लगायेंगे।
End Of Feed