'गणेश उत्सव केवल धार्मिक त्योहार नहीं', कांग्रेस को PM का जवाब, CJI के आवास पर हुई पूजा में शामिल हुए थे प्रधानमंत्री

PM Modi speaks on Ganesh utsav row: प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजन में शामिल होने पर उठे विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि 'गणेश उत्सव केवल एक धार्मिक त्योहार नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

PM Modi speaks on Ganesh utsav row: प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजन में शामिल होने पर उठे विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि 'गणेश उत्सव केवल एक धार्मिक त्योहार नहीं है। देश की आजादी में इसकी एक अहम भूमिका रही है। जातियों के नाम पर बांटना अंग्रेजों का एक हथियार रहा है। गणेश उत्सव की शुरुआत कर लोक मान्य तिलक ने लोगों को जागरूक किया। आज हर कोई बिना किसी भेदभाव के गणेश उत्सव में शामिल होता है।'

'हैदराबाद मुक्ति दिवस केवल एक तिथि नहीं'

भुवनेश्वर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 'देश आज हैदरापाद मुक्ति दिवस का जश्न मना रहा है। आजादी के इस समय मौकापरस्त सत्ता में बने रहने के लिए भारत को टुकड़ों में बांटना चाहते थे। ऐसे समय में सरदार पटेल सामने आए और देश को एकता के सूत्र में बांधा। हैदराबाद में भारत विरोधी शक्तियों को उन्होंने नियंत्रित किया और इसे 17 सितंबर को मुक्त कराया। हैदराबाद मुक्ति दिवस केवल एक तिथि नहीं है बल्कि देश की जिम्मेदारियों के प्रति हमारी एक प्रेरणा है। कुछ शक्तियां आज भी देश को पीछे धकेलने में लगी हैं, हमें उस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है।'

सबर साही झुग्गी बस्ती का दौरा किया

इससे पहले पीएम ने भुवनेश्वर के गडकाना में सबर साही झुग्गी बस्ती का दौरा किया और पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना)-शहरी के लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया। मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ लगभग 30 मिनट बिताए और उनसे बातचीत की। झुग्गी-बस्ती के निवासियों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत करते हुए उन्हें ‘अंग वस्त्र’ भेंट किया और उनके माथे पर चंदन लगाया।
End Of Feed