विपक्षी एकता एवं भ्रष्टाचार पर PM का तीखा प्रहार, बोले- कानून के डर से हो रही जुगलबंदी
PM Modi Bhopal rally : विपक्ष के भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि इनका वादा 20 लाख करोड़ रुपए के घोटाले की गारंटी है जबकि मेरी गारंटी घोटालेबाजों पर कार्रवाई करने की है। प्रधानमंत्री ने परिवारवाद के लिए भी विपक्षी दलों को घेरा।
PM Modi Bhopal rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल की रैली में मंगलवार को विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि घोटालेबाजों पर आज कानून का डंडा चल रहा है और इसके डर से ये सभी दल जुगलबंदी कर रहे हैं। विपक्ष के भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि इनका वादा 20 लाख करोड़ रुपए के घोटाले की गारंटी है जबकि मेरी गारंटी घोटालेबाजों पर कार्रवाई करने की है। प्रधानमंत्री ने परिवारवाद के लिए भी विपक्षी दलों को घेरा। महंगाई पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि अभी देश में महंगाई 5 प्रतिशत से नीचे है।
विपक्ष 20 लाख करोड़ रुपए की गारंटी
भ्रष्टाचार पर विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए पीएम ने कहा कि वे 20 लाख करोड़ रुपए की घोटाले की गारंटी हैं जबकि उनकी गारंटी घोटालेबाजों पर कार्रवाई करने की है। विपक्ष के पास घोटालों का अनुभव है। पीएम ने कांग्रेस, डीएमके एवं टीएमसी के घोटालों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब घोटालेबाजों पर कानून का डंडा चल रहा है। सलाखें देखकर अब इनकी जुगलबंदी चल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'सत्ता में आने की इनकी छटपटाहट देखी जा सकती है लेकिन 2024 में बीजेपी की प्रचंड विजय तय है। ये लोग जनता को बरगलाकर सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इन पर गुस्सा नहीं दया करना चाहिए।
मैं किसी भ्रष्टाचार को छोड़ूंगा नहीं-पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा, 'पटना मीटिंग में सभी भ्रष्ट दलों ने हाथ मिलाए। भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान चल रहा है उससे विपक्ष बचने की कोशिश कर रहा है। भ्रष्ट नेता एक दूसरे को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। मेरी गारंटी है कि मैं किसी भ्रष्टाचारी को छोड़ूंगा नहीं। उन्हें उनकी जगह दिखाई जाएगी।'
हमने दो बार एक्साइज ड्यूटी कम की
पीएम ने कहा कि देश में महंगाई दर 5 प्रतिशत से कम है। हमारी सरकार गरीबों परिवारों की भलाई के लिए समर्पित है। हमने दो बार डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited