भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है... सागर का है... स्नेह का है- Kuwait में बोले पीएम मोदी

मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे। मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 वर्षों में इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है। इससे पहले, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में कुवैत का दौरा किया था।

कुवैत में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (फोटो- @BJP)

मुख्य बातें
  • कुवैत में प्रवासी भारतीयों से मिले पीएम मोदी
  • प्रवासी भारतीयों को किया संबोधित
  • कुवैत में दो दिनों तक रहेंगे पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कुवैत के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने यहां भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं; आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया। आपने कुवैत के ‘कैनवास’ को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है, जिसमें भारत की प्रतिभा, प्रौद्योगिकी और परंपरा का सार भी शामिल है।

पीएम मोदी ने कुवैत के साथ संबंधों को किया याद

पीएम मोदी ने कहा कि आपने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। इसलिए मैं आज यहां सिर्फ आपसे मिलने ही नहीं आया हूं, आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं। पीएम मोदी ने कहा- भारत और कुवैत का रिश्ता... सभ्यताओं का है... सागर का है... व्यापार-कारोबार का है। भारत और कुवैत, अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं, बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है।"

End Of Feed