PM Modi Dress:कीर्ति आजाद का पीएम मोदी की ड्रेस पर कमेंट, बीजेपी हमलावर, हेमंत बिस्व सरमा ने कही ये बात

Kirti Azad on PM Modi Attire: पीएम की शिलांग यात्रा की पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर कीर्ति आजाद का तंज उनपर भारी पड़ रहा है, बीजेपी इसे लेकर हमलावर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
पीएम मोदी मेघालय यात्रा के दौरान वहां के खासी समुदाय की परंपरागत वेशभूषा में नजर आए थे
पूर्व क्रिकेटर व टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है
असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कड़ी आलोचना की है

PM Modi Meghalaya Attire: पीएम मोदी को लेकर विपक्ष हमेशा तीर छोड़ता रहता है, इसी क्रम में टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने शिलांग यात्रा की पीएम मोदी की तस्वीर के साथ ट्वीट किया था- 'न नर है न ही है ये नारी, केवल है ये फैशन का पुजारी'। इसके बाद से बीजेपी इसे लेकर बेहद हमलावर है और उसकी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

गौर हो कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में मेघालय यात्रा के दौरान वहां के खासी समुदाय की परंपरागत वेशभूषा में नजर आए थे इसी बात को लेकर पूर्व क्रिकेटर व टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है।

वहीं पीएम मोदी की ड्रेस पर आजाद द्वारा मखौल उड़ाने की असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'यह दुखद है कि कीर्ति आजाद ने मेघालय की संस्कृति का अनादर किया है। वे हमारे आदिवासी पहनावे का मजाक उड़ा रहे हैं'

End Of Feed