PM Modi Ayodhya Visit: 30 दिसंबर को पीएम मोदी आ रहे अयोध्या, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण
PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं वो यहां अयोध्या, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं
PM Modi Ayodhya Visit News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या (Ayodhya News) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले प्रधानमंत्री उसी दिन नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। जनसभा हवाई अड्डे के बगल वाले मैदान में होगी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री अयोध्या रेलवे स्टेशन से दो रेलगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें अयोध्या से दिल्ली के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Ayodhya to Anand Vihar Vande Bharat Train) भी शामिल है गौर हो कि अयोध्या एयरपोर्ट के साथ ही मोदी 350 करोड़ की लागत से बनकर तैयार अयोध्या रेलवे स्टेशन के भवन का भी लोकार्पण करेंगे,अयोध्या रेलवे स्टेशन को राममंदिर मॉडल की तर्ज पर बनाया गया है।
अयोध्या मंडल के आयुक्त मंडल गौरव दयाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे और हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी।
30 दिसंबर को पहली उड़ान दिल्ली से लैंड करेगी
अयोध्या का श्रीराम इंटरनेशल एयरपोर्ट बनकर तैयार है सीएम योगी आदित्यनाथ और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां का मुआयना कर चुके हैं, इस एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर को पहली उड़ान दिल्ली से लैंड करेगी।
अयोध्या में 22 जनवरी की तैयारियां जोरों पर
गौर हो कि अयोध्या में 22 जनवरी की तैयारियां जोरों पर हैं और इस दिन नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन और भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी हैं, प्रधानमंत्री इस आयोजन के चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर के जानेमाने लोगों और साधु-संतों को निमंत्रण दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited