PM Modi Ayodhya Visit: 30 दिसंबर को पीएम मोदी आ रहे अयोध्‍या, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन का करेंगे लोकार्पण

PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं वो यहां अयोध्‍या, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं

PM Modi Ayodhya Visit News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या (Ayodhya News) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले प्रधानमंत्री उसी दिन नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। जनसभा हवाई अड्डे के बगल वाले मैदान में होगी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री अयोध्या रेलवे स्टेशन से दो रेलगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें अयोध्या से दिल्ली के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Ayodhya to Anand Vihar Vande Bharat Train) भी शामिल है गौर हो कि अयोध्‍या एयरपोर्ट के साथ ही मोदी 350 करोड़ की लागत से बनकर तैयार अयोध्या रेलवे स्टेशन के भवन का भी लोकार्पण करेंगे,अयोध्या रेलवे स्टेशन को राममंदिर मॉडल की तर्ज पर बनाया गया है।

End Of Feed