Uttarkashi Tunnel Rescue: कैबिनेट मीटिंग में टनल रेस्क्यू पर भावुक हुए PM मोदी, रोजाना ले रहे थे अपडेट

उत्तरकाशी सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन का ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला गया हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी इस विषय पर जानकारी लेते हुए कैबिनेट बैठक में भावुक हो गए।

सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन पर पीएम मोदी हुए भावुक

Uttarkashi Tunnel Rescue : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट बैठक के दौरान यह जानकर बहुत भावुक हो गए कि उत्तरकाशी सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन का ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला गया। 12 नवंबर से सिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार शाम को खत्म हो गया।

पीएम मोदी लेते थे रोजाना मजदूरों का अपडेट

केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार रात हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भी पीएम मोदी दिन में कम से कम दो बार फंसे हुए मजदूरों का हाल लेते थे।

Anurag Thakur

तस्वीर साभार : Times Now Digital

12 नवंबर को सिल्क्यारा की ओर से 205 से 260 मीटर के बीच सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था। जिसके कारण श्रमिक फंस गए थे। 41 लोगों में से आठ उत्तर प्रदेश से, 15 झारखंड से, दो उत्तराखंड से, पांच बिहार से, तीन पश्चिम बंगाल से, पांच ओडिशा से, दो असम से और एक हिमाचल प्रदेश से था।

End Of Feed